हथियार के साथ तस्वीर वायरल करने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथियार के साथ तस्वीर वायरल करने वाले बदमाश को दबोच लिया तथा उसके निशानदेही पर छुपा कर रखा गया असलहा बरामद कर जब्त कर लिया। मामले को लेकर डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को थाना परिसर में एक प्रेसवार्ता कर बताया कि वायरल तस्वीर को लेकर जिला पुलिस कप्तान के नर्दिेश के आलोक में गिरफ्तारी के लिए डीएसपी द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार भी शामिल थे।
तस्वीर को संज्ञान में लेते हुए छानबीन के क्रम में युवक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गवंद्रा निवासी स्व महेंद्र महतो का 19 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई। पहचान के बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके निशानदेही पर एक लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
बताया कि आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्याय हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में उपरोक्त पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुअनि गौरव कुमार,अफजल रजा,राजू कुमार राजू सअनि चन्द्रेश्वर राम सिपाही कुणाल किशोर एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी के दो युवकों का पटना में अपहरण कर चार घंटे होटल में बनाया बंधक, पांच गिरफ्तार
मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 166.101 किलो गांजा बरामद
25 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
UP: 27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!