*वाराणसी के जिस चीरघर में होगा 1 सितम्बर से पोस्टमार्टम उसे खुद हि है इलाज की जरुरत*

*वाराणसी के जिस चीरघर में होगा 1 सितम्बर से पोस्टमार्टम उसे खुद हि है इलाज की जरुरत*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश के क्रम में शिवपुर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 1 सितम्बर से पोस्टमार्टम होगा। पांच वर्ष पूर्व उद्घाटित यह पोस्टमार्टम हॉउस खुद इलाज की तलाश में बीमार पड़ा हुआ है। सुविधाएं नदारद है तो इस तक पहुंचना भी टेढ़ी खीर है।टीम जब इस चीरघर पहुंची तो इसकी दशा देखकर अचरज हुआ क्योंकि अब जबकि यहां पोस्टमार्टम होना है तो व्यवस्था भी होनी चाहिए पर यहां शव वाहन जाने तक की जगह नहीं है। बता दें की बीएचयू प्रशासन ने पोस्टमार्टम हॉउस की बिल्डिंग के रेनोवेशन के लिए कुछ दिनों के लिए बिल्डिंग खाली करने का स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया था जिसपर 1 तारीख से पोस्टमार्टम हॉउस शिफ्ट किया जा रहा है। शिवपुर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस में होगा पोस्टमार्टम ऐसा निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है लेकिन विडंबना है कि करीब 5 वर्ष पूर्व इस पोस्टमार्टम का उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन वहां सुविधाएं ना के बराबर है। बात की जाए तो पोस्टमार्टम हाउस के मुख्य द्वार तक पहुंचने की तो मुश्किल से ही कोई व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस के मुख्य द्वार तक पहुंच पाएगा। कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह वर्षों से जलमग्न है अगल-बगल गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है। जब वहां पहुंचा तो पोस्टमार्टम हाउस के ड्यूटी में लगे डॉक्टर जूता मोजा उतारकर नंगे पैर पानी और कीचड़ को पार करते नजर आए। हैरत की बात तब नजर आई जब पोस्टमार्टम हाउस की मुख्य छत पर बाहर की ओर पीने के पानी की टंकी टूटी फूटी अवस्था में नजर आई। इस बाबत जब वहां तैनात फारेंसिक फार्मासिस्ट सिल्वेस्टर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा की बड़ी मुश्किल से हम मुख्य द्वार तक पहुंच पाते हैं। कई बार तो गिर भी जाते हैं लेकिन विभाग में है तो काम करना है साथ ही बताया कि इसकी शिकायत भी हम लोगों ने सीएमओ सर से कई बार कर चुके हैं।शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस पोस्टमार्टम हाउस पर केवल डेड बॉडी रखी जाती थी। मेन शवों को रखने का होता था। इसके लिए फ्रीज़र काम करें वो ठीक काम करते थे। पोस्टमार्टम नहीं होता था इसलिए देखरेख नहीं होती इसलिए व्यवस्थाएं नहीं है। अब नए निर्देश के मुताबिक एक तारीख से करीब 2 माह तक अस्थाई तौर पर यहां पोस्टमार्टम किया जाना प्रस्तावित है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार 1 तारीख तक बीएचयू से सभी एक्यूपमेंट शिवपुर पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समस्याएं तो बहुत है हां जिस के संदर्भ में कई बार पत्राचार के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि कम ही उम्मीद है कि इतनी जल्दी हम लोग तैयारियों को अंतिम रूप दे पाए फिर भी प्रयास जारी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!