सड़क पर बने गड्ढे किसी बड़ी अनहोनी को दे रहे है दावत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बड़कागांव पंचायत के बलहां टोला से गुजरने वाली सड़क दो प्रखंडों को जोड़ती है। यह
बसन्तपुर से सिपाह, नगौली होकर भगवानपुर के बड़कागांव के बलहां टोला होकर नगवां के पास एनएच 331
पर आकर मिलता है। इस रास्ते से चोरौली, नगवां, नदुआ, मछगरा के लोग बसन्तपुर जाते-आते है। इसी सड़क के किनारे नगौली, नगवां, चोरौली तथा बड़कागांव के सीमा पर ब्रिटिश कालीन पीर साहेब का मजार है, जो हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
यहां प्रतिदिन हिन्दू-मुस्लिम श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। 2021 में आई बाढ़ के कारण इस सड़क पर तीन बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने के कारण आने जाने वाले दुर्घटना का शिकार होते रहे है लेकिन जन प्रतिनिधियों तथा प्रशासन इस पथ का निर्माण कराने के लिए उदासीन बना हुआ है ।
रास्ते से गुज़रनेवालो को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। गांव के सत्यदेव राय, कृष्णा राय, बाबूलाल यादव, रघुनाथ राय आदि ने बताया कि एक साल से जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया जा रहा है, लेकिन किसी ने अब तक पथ निर्माण करने का पहल नहीं किया ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में चारपहिया वाहन ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत
बुल्ली बाई एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने साजिश चल रही थी-मुंबई पुलिस.
नागरिकता बोध ही देश के चरित्र का एकमात्र मानदंड है.
महिलाओं के साथ भेदभाव आज भी कायम है,क्यों?
21वीं सदी नए मानव मन के बीजारोपण की प्रतीक्षा में, मनुष्य चिंतन, कर्म और सोच बदले.
महाराष्ट्र की ‘मदर टेरेसा’ सिंधुताई को नमन.
महाराष्ट्र की ‘मदर टेरेसा’ सिंधुताई को नमन.