अपनी माटी से अद्भुत लगाव रखने वाले हैं सीवान के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार !

अपनी माटी से अद्भुत लगाव रखने वाले हैं सीवान के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार !

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिसके लिए बड़े शहरों के बड़े अस्पताल पलक पांवड़े बिछाए बैठें हैं उन्होंने सीवान को चुना अपना कर्मस्थली

✍️गणेश दत्त पाठक

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान के तरवारा के उखई गांव का एक अबोध बच्चा, जो डॉक्टर बनने का सपना देखता है। भाषा और जानकारी संबंधी चुनौतियों का सामना करते हुए प्रतिष्ठित मद्रास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लेता है, फिर एमएस(एमसीएच) के लिए एक और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिला लेता है। यूरोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के लिए कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में प्रवेश लेता है।

जब वे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन जाते हैं तो उनके सामने बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों के ऑफर आते हैं लेकिन अपने माटी से अथाह लगाव और माता पिता की सेवा भावना से लैस होकर सीवान जैसे छोटे शहर को अपना कर्म क्षेत्र बनाते हैं। और प्रयास यह कर रहे हैं कि सीवान में विश्वस्तरीय यूरोलॉजी चिकित्सा व्यवस्था को मुहैया करा सकें। जी, हम बात कर रहे हैं वर्तमान समय में सीवान के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार की, जो वर्तमान में सीवान के चकिया रोड स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।

पिता थे एक साधारण किसान

डॉक्टर संजय कुमार की कहानी सीवान के तरवारा के उखई गांव से शुरू होती है। उनके पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह एक किसान थे, और माता स्वर्गीय उमा देवी एक घरेलू महिला थी । माता पिता की सेवा के लिए ही डॉक्टर संजय कुमार ने सीवान को अपना कर्म क्षेत्र चुना। वे चाहते तो उन्हें किसी बड़े शहर में शिफ्ट भी कर सकते थे।

जैसा कि आज कल देखा जा रहा है कि सफल बच्चों के माता पिता के लिए वृद्धाश्रम तैयार मिल रहे हैं लेकिन डॉक्टर संजय कुमार ने माता पिता की भावनाओं का सम्मान करते हुए और अपने माटी के प्रति अद्भुत लगाव के चलते सीवान को ही कर्म क्षेत्र चुना। उनकी पत्नी डॉक्टर श्वेता कुमारी भी वर्तमान में शहर की प्रसिद्ध स्त्री और प्रसूता रोग विशेषज्ञ के तौर पर उच्चस्तरीय सेवा प्रदान कर रही हैं।

प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल में

एक बेहद साधारण परिवार में जन्म लेने वाले डॉक्टर संजय कुमार की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल में ही हुई। फिर उन्होंने नवोदय विद्यालय सीवान में दाखिला लिया। मेडिकल की पढ़ाई के बारे में जानकारी समाचार पत्र पत्रिकाओं से मिली, तब गूगल का जमाना नहीं था। कई चुनौतियों को पार करते हुए संजय कुमार ने देश के सबसे पहले मेडिकल कॉलेज और बेहद प्रतिष्ठित मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। इसके बाद एमएस एक और बेहद प्रतिष्ठित संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ से किया।

पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टर संजय कुमार जी आई सर्जरी के सीनियर रेजिडेंट भी रहे। फिर डॉक्टर संजय कुमार ने यूरोलॉजी में स्पेशलाइजेशन बेहद प्रतिष्ठित कोलकाता के बेहद प्रतिष्ठित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से किया। डॉक्टर संजय कुमार कोई मात्र फेलोशिप प्राप्त डॉक्टर नहीं अपितु विशिष्ट चिकित्सा कौशल से युक्त सुपर स्पेशलिस्ट यूरोलॉजिस्ट है। अभी वे वर्तमान में उत्तर प्रदेश के देवरिया मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं।

बने एक बेहद दक्ष यूरोलॉजिस्ट

डॉक्टर संजय कुमार के स्पेशलिस्ट यूरोलॉजिस्ट होने का तात्पर्य यह है कि वे यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों के लिए एक बेहद उपयुक्त चिकित्सक हैं। वे मूत्र रोग, किडनी, प्रोस्टेट, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, सेक्स आदि से संबंधित व्याधियों के लिए अभी सीवान में उपलब्ध डॉक्टर में एक बेहतर विकल्प हैं। जब भी एक विशेषज्ञ डॉक्टर किसी व्याधि का इलाज करता है तो निदान और इलाज की बेहतर संभावनाएं सृजित होती हैं। इस संदर्भ में डॉक्टर संजय कुमार की सीवान में उपस्थिति उन यूरोलॉजी से संबंधित मरीजों के लिए एक बड़ी सुविधा है, जो अपने इलाज के लिए बड़े शहरों में जाकर संसाधन और समय बर्बाद करते हैं। आज के दौर में मधुमेह ने यूरोलॉजी से संबंधित व्याधियों के दायरे को बढ़ाया है।

सीमित संसाधनों के बूते किफायती स्तर पर चिकित्सा सेवा प्रदान करने का प्रयास

हालांकि डॉक्टर संजय कुमार यह स्वीकार करते हैं कि कई वर्ष पूर्व उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में जिस तकनीक के आधार पर चिकित्सा किया था, वह आज भी उनके पास उपलब्ध नहीं है। फिर भी सीमित संसाधनों और मरीजों को किफायती स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यूरोलॉजी में सीवान में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और उनका विश्वास है कि अतिशीघ्र इसमें वे सफल भी हो जाएंगे।

सीवान में मेडिकल हब बनने की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में अगर डॉक्टर संजय कुमार जैसे विशेषज्ञ चिकित्सक अपने माटी के प्रति लगाव के चलते सीवान जैसे सापेक्षिक रूप से बेहद छोटे से शहर में अपनी सेवा प्रदान करते हैं तो यह सीवान को शानदार बनाने की एक बेहतरीन पहल ही हो सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!