प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना का किया औचक निरीक्षण

प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में चल रही जाति आधारित गणना का शुक्रवार को प्रखंड के प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह डीसीएलआर महाराजगंज राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में घूम घूम कर आन स्पार्ट औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने महमदपुर पंचायत के सभी वार्डो में प्रगणक और प्रवेक्षको को द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने प्रवेक्षको और प्रगणकों को निर्देशित करते हुए कहा की किसी भी स्तर पर काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।लापरवाही करने वाले प्रवेक्षको और प्रगणकों के विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी।

निरीक्षण के बाद वरीय पदाधिकारी ने मनरेगा भवन के सभागार में प्रवेक्षको के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की तथा यह निर्देश देते हुए कहा की प्रतिदिन कम से कम दस परिवार का डाटा विभाग के बिजागा एप पर अपलोड अवश्य करें । ऐसे नहीं करने वाले कर्मी के विरुद्ध करवाई की जाएगी।

इस मौके बीडीओ डॉ.कुंदन और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद सहित प्रवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित थे।

 

 

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ए डी एम ने जांच में दो हल्का कर्मचारियों से पूछा स्पष्टीकरण

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान ):

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुजीत कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा उसमे पाए गए कमियों को सुधारने का निर्देश दिया।अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने गहन रूप से दाखिल खारिज के आवेदन के निष्पादन एवं लंबित मामलों का भी जांच किया। जांच के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाह दो हल्का कर्मचारी मिथुन कुमार और रोहित कुमार को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा । मिथुन कुमार बिलासपुर हल्का के जबकि रोहित कुमार बड़कागांव हल्का के राजस्व कर्मचारी है । उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में सुधार की आवश्यकता है ।

 

यह भी पढ़े

आज के दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं मां गंगा

बीडीओ ने जाति आधारित गणना का किया निरीक्षण

बौद्धिक सम्पदा क्या है? इसको संरक्षण देना क्यों जरूरी है?

पंजाब की राजनीति के शिखर पुरुष थे प्रकाश सिंह बादल

Leave a Reply

error: Content is protected !!