रघुनाथपुर के राजपुर में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में
5 मई से आरंभ.13 मई को पूर्णाहुति,दिन में रामलीला, संध्या में भागवत कथा व रात में कृष्णलीला
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजपुर गांव स्थित नाग बाबा के स्थान पर श्रीनाग बाबा पूजा समिति व ग्रामीण जनता के सहयोग से 5 मई दिन गुरुवार से आरम्भ होकर 13 मई दिन शुक्रवार तक नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रही है एवं तैयारी अंतिम चरण में है.
उक्त महायज्ञ में रामलीला, रासलीला, श्रीमद्भागवत कथा एवं संत ब्राह्मण का समागम होने जा रहा है।यज्ञ की अध्यक्षता श्रीराम जानकी मन्दिर नरहन के श्री श्री 108 श्रीरामकान्त महाराज जी करेंगे तो कथा वाचक साध्वी कुमारी अम्बिका जी करेंगी
जबकि यज्ञ आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी हैं।इस आशय की जानकारी प्रधान यज्ञ यजमान ओमप्रकाश यादव,अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार यादव,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार यादव व उपाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा ने दी।
महायज्ञ के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं.जल/शोभायात्रा 5 मई को यज्ञ मंडप से रकौली घाट तक,6 मई को पूजन मंडप प्रवेश,7 मई को मंडप पूजन आरती,9 मई को मंथन आरती,10 मई को स्वाहाकर आरती और 13 मई को महायज्ञ पूजन पूर्णाहुति एवं महाभंडारा।
साथ ही प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक वेद परायण, सुबह के 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक मंडप में पूजन,दिन के 12 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रामलीला, दोपहर के 3 बजे से संध्या के 6 बजे तक पूजन आरती,संध्या के 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि के 9 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रासलीला का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिछले दो साल के बाद ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी ईद की नमाज
पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.
दुकान से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या,शूटर्स ने मारी गोली.
पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.