मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण करने सपरिवार पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति

श्रीनारद मीडिया, गणेश दत्त पाठक, सेंट्रल डेस्क:

https://youtu.be/cr4Oo9zBJYo

सीवान के लाल पंडित राजन जी महाराज के श्रीमुख से मॉरीशस के राष्ट्रपति ने रामकथा का सपरिवार श्रवण किया है।

गौरतलंंब है कि इन दिनों पंडित राजन जी महाराज मॉरीशस में श्रीराम कथा का संगीतमय वाचन कर रहे हैं। संगीतमय श्रीराम कथा के श्रवण के लिए मॉरीशस में भी सनातन धर्मावलंबियों की भारी भीड़ जुट रही है। मालूम हो कि सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राजन जी महाराज सीवान जिले के ही मूल निवासी हैं।

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने किया श्रीराम कथा के दौरान व्यासपीठ का पूजन

मॉरिशस के इतिहास में पहली बार श्री रामकथा के शुभारंभ के समय मॉरिशस के महामहिम राष्ट्रपति श्री पृथ्वीराज सिंह रुपन जी का आगमन हुआ। महामहिम अपने परिवार के साथ कथा के प्रथम दिवस में व्यासपीठ का पूजन किए एवं पूरी कथा बैठकर श्रवण किए। पूजन के समय महामहिम जी के साथ भारत की उच्चायुक्त श्रीमती नंदनी सिंगला जी, मॉरिशस के प्रधानमंत्री जी की माताश्री लेडी जगन्नाथ, भारत मे मॉरिशस के उच्चायुक्त रहे श्री मुक्तेश्वर चुन्नी जी, हिन्दू हॉउस की प्रधान श्रीमती आशा रामधन बन्धन जी, बिहारी कनेक्ट ग्लोबल के चेयरमैन लंदन से आए श्री उदेश्वर सिंह जी मंच पर उपस्थित रहे।

सीवान के गुठनी के तड़का गांव के मूल निवासी हैं पंडित राजन जी महाराज

संगीतमय राम कथा के वाचन में पूज्य राजन जी महाराज की ख्याति सात समंदर पार भी फैली हुई है। उनके संगीतमय रामकथा के वाचन का जहां भी आयोजन होता है, वहां श्रद्धा से भरा जनसैलाब उमड़ पड़ता है। पूज्य राजन जी महाराज के कथा वाचन को सुनकर लोग अद्भुत आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करते हैं। गौरतलब है कि पूज्य राजन जी महाराज सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के तड़का गांव के रहनेवाले हैं। हालांकि अभी वे कोलकाता में रहते हैं। लेकिन पारिवारिक आयोजनों और रामकथा के वाचन के संदर्भ में पूज्य राजन जी महाराज हमेशा सीवान आते रहते हैं।

सीवान के गांधी मैदान में मई 2023 में राजन जी सुनाएंगे संगीतमय रामकथा

अभी हाल में ही उनके द्वारा सिवान में दो जगहों पर संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन किया गया है। राम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर कुमार एवम स्वाग्ताध्यक्ष डॉक्टर शरद चौधरी ने बताया कि सीवान के गांधी मैदान में 2 से 10 मई 2023 तक श्रीराम कथा का संगीतमय वाचन पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!