संत स्वामी रौनक दास महा प्रभु के समाधि की पुजरिन अलाव से गंभीर रूप से झुलसी 

संत स्वामी रौनक दास महा प्रभु के समाधि की पुजरिन अलाव से गंभीर रूप से झुलसी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

पी एम सी एच में चल रहा इलाज , भक्तो के छाई उदासी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारी पट्टी रौनक नगर स्थित संत स्वामी रौनक दास महा प्रभु के समाधि की पुजरिन
साध्वी पागल माता रविवार को आग के अलाव में गंभीर रूप से झुलस गई । साध्वी को गंभीर स्थिति में भक्तों द्वारा तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल से पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया । जहां वह जीवन और मौत जूझ रही है । इस घटना से भक्तों एवं ग्रामीणों में काफी उदासी देखी जा रही है ।

ज्ञात हो कि बीते माह 18 नवंबर को पागल माता को सारी पट्टी गांव के समीप एन एच 331 पर एक अनियंत्रित पिकप गाड़ी ने धक्का मार दिया था । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी । जो उपचार के बाद घायला अवस्था में मठ पर बिस्तर पर ही रहती थी । रविवार को किसी भक्त महिला द्वारा उनसे मिलने की बात सामने आई है ।

बताया जाता है कि साध्वी पागल माता ने ठंड को देखते हुए अलाव जलाने को कहा । महिला भक्त ने किसी बर्तन में आग जला दिया । कुछ समय सेवा करने के बाद वह महिला अपने घर चली गई । इसके कुछ देर बाद जब कोई दूसरा भक्त साध्वी को देखने गया तो पाया की वह बुरी तरह झुलस गई थी । ऐसी चर्चा हो रही है कि भक्त महिला के जाने के बाद किसी
शरारती तत्व ने आग के बर्तन को साध्वी के विस्तार के करीब कर दिया । जिससे उनके विस्तार
में आग लग गई और वह बुरी तरह से झुलस गई । इलाज कराने पटना ले गए अंगद चौरसिया ने
बताया कि चिकित्सको के अनुसार लगभग 85 प्रतिशत जल गई है । स्थित नाजुक है । साध्वी का अलाव से जलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

यह भी पढ़े

एकमा में प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला सह विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई आयोजित

भिखारी ठाकुर के 135वें जयंती समारोह में भोजपुरिया प्रदेश बनाने की उठी मांग

मध्य व उच्च विद्यालयों का होंगा मूल्यांकन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर मशरक में पुतला दहन कर जताया विरोध

Leave a Reply

error: Content is protected !!