Breaking

चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.

चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस के साथ होमगार्ड जवानों की होगी तैनाती

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के रोहतास में उस समय अजीब स्थिति बन गयी जब एक प्रसिद्ध मंदिर में दो पुजारी आपस में भिड़ गये. पुजारियों की आपसी भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी डंडे से लेकर लात-घुसे सब चलने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना रोहतास जिले की है. जानकारी के अनुसार, यह घटना दिनारा स्थित प्रसिद्ध भलुनी धाम देवी मंदिर की है.

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंडों से प्रहार कर रहा है. इस दौरान दूसरे लोग भी लाठियां एक दूसरे पर ताबड़तोड़ बरसा रहे है. यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का ही है. जब मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. उसी दौरान चढ़ावा के पैसे को लेकर पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गये और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडा चलने लगा.

भक्तों ने पुजारियों को कराया शांत

मंदिर में पूजा करने आए भक्तों ने हस्तक्षेप से मामला को शांत कराया. पुजारियों के लाठी-डंडों से मारपीट करने का वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है. पूजा करने आए भक्तों के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ. लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष को मनाया. इसके बाद विधिवत फिर से पूजा-अर्चना शुरू हुई. बताया जाता है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ती है. ऐसे में चढ़ावा भी बहुत चढ़ता है.

जिसका बड़ा हिस्सा पुजारियों को जाता है. आसपास के गांव के ही पुजारी यहां पूजा अर्चना करते हैं. जिनसे उनका जीविकोपार्जन होता है. अलग-अलग गांवों के पुजारियों का अलग-अलग तिथियों को पूजा का मौका मिलता है. लेकिन, इसी में उलटफेर होने पर पुजारियों का दो गुट आपस में भिड़ गये.

चढ़ावे के पैसे बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

रोहतास के भलुनी धाम मंदिर काफी विख्यात और पुराना भी है. इन दिनों लगातार इसका विकास भी तेजी से हो रहा है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना हमेशा लगा रहता है. लोग अपना मांगलिक कार्य करने के लिए भी भलुनी धाम मंदिर पहुंचते हैं. इस मंदिर में प्रतिदिन भक्त चढ़ावे के रूप एक बड़ी राशि उपलब्ध होता है. जिस पैसे के बंटवारे को लेकर पुजारियों के बीच आए दिन तनातनी हो जाती है.

@पुलिस के साथ होमगार्ड जवानों की होगी तैनाती

मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा को लेकर 300 होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी. जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से होमगार्ड कमांडेंट को यह डिमांड भेजा गया है. मेल के दौरान शनिवार दोपहर से लेकर सोमवार दोपहर दो बजे तक निर्धारित प्वाइंट पर ड्यूटी करायी जायेगी. कांवरिया की अतिरिक्त भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस के अलावे पड़ोसी जिले से भी पुलिस जवानों को बुलाने की तैयारी की जा रही है.

जिला प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट को भेजा जवानों का डिमांड

होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि 300 होमगार्ड जवानों का डिमांड आया है. श्रावणी मेला के दौरान उनकी ड्यूटी लगायी जायेगी. जवानों को कैसे ड्यूटी करनी है. कांवरियों की भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. अगर और भी जवानों का डिमांड आयेगा तो उसको भी जिला पुलिस की मदद से लगाया जायेगा.

हर रविवार को गरीबनाथ मंदिर के बाहर लगेगा अरघा

सावन में प्रत्येक रविवार को ही मंदिर के बाहर अरघा लगाया जाएगा. अरघा सोमवार की दोपहर तक रहेगा. इस दौरान जो भी श्रद्धालु आएंगे, वे अरघा के जरिये जलाभिषेक करेंगे. मंदिर के बाहर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ नहीं लगे, इसके लिए सुबह से ही उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. गरीबनाथ धाम से जुड़े स्वयंसेवी संगठन कांवरियों को पहले जलाभिषेक के लिए प्रेरित करेंगे. रविवार की रात्रि 12 बजे के बाद जलाभिषेक की मान्यता के कारण अचानक भीड़ उमड़ पड़ती है, जिससे सहज तरीके से जलाभिषेक नहीं हो पाता, इसलिए इस बार पहले से इसकी व्यवस्था की जाएगी.

सुबह से ही जलाभिषेक के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि इस बार स्थानीय श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया जाएगा कि वे सुबह से जलाभिषेक करने मंदिर नहीं पहुंचे. कांवरियों की भीड़ कम होने के बाद ही मंदिर में आए. इससे जलाभिषेक में लोगों को सहूलियत होगी. पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के अंदर पहले से बैरिकेडिंग लगा हुआ है. उसे दो-चार दिनों में दुरुस्त करा लिया जाएगा. लाइट की व्यवस्था भी अगले सप्ताह पूरी हो जाएगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!