सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपहर में लूट कांड के अप्राथमिकी अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड मुख्यास्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपहर में हुए लूट कांड के अप्राथमिकी अभ्युक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।अपराधी बाइक से कही जा रहा था पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धर दबोचा।थाना अध्यक्ष जफरुदीन अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त गरखा थाना क्षेत्र के काशीनाथ राउत के पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है।अपराधी तत्काल तरवार गांव में चोरी छुपे रहा करता था।
पुलिस ने अपराधियो के पास से लूट कांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया।
मालूम हो कि विगत तीन जून को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अपहर में आठ अपराधियो द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बैंक कर्मी के साथ मारपीट कर बैंक लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस कांड संख्या 164/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया।
इस कांड के उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 72 घण्टा के अंदर पांच अभ्युक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।अग्रेतर तकनीकी अनुसंधान में प्राप्त अधिसूचना के आधार पर इस कांड में सँगलिप्त अभ्युक्त राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।पुलिस के पूछ ताछ के क्रम में उक्त अभ्युक्त द्वारा लूट चोरी डकैती एवम छिनतई जैसे घटना को कारित करने में सँगलिप्तता स्वीकार किया है।
यह भी पढ़े
सीवान जिले में अब मिशन मोड में होगा हाइड्रोसिल का निशुल्क ऑपरेशन: जिलाधिकारी
वाराणसी में नकली क्राइम-ब्रांच चलाने वाला दरोगा हाईकोर्ट से रिहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के नये सत्र का किया वर्चुअल उद्घाटन
वाराणसी में 4 दिन से लापता नाबालिग बच्चे को चौक पुलिस ने खोज निकाला