प्रधानमंत्री लोक भाषा के मन्यता के पक्षधर है … मंगल पांडेय
भोजपुरी भाषा में अश्लीलता का कोई स्थान नहीं
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आखरी समय में भगवानपुर कालेज परिसर में पहुंच अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोक भाषा के मन्यता के पक्षधर है । उन्होंने कहा है की किसी भी लोक
भाषा का आदर होना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति व लोक भाषा का बड़ा महत्व है ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लोक भाषा उपयोग होना जरूरी है । तकनीकी शिक्षा में लोक भाषा का प्रयोग करने की बात कही । उन्होंने कहा कि भोजपुरी
भाषा को संविधान के आठवीं सूची में दर्जा मिलना चाहिए और समय आएगा मन्यता मिलेगा भी । मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि जब जन मानस से आवाज उठाती है तो सरकार उसका आदर करते
हुए उस आवज को मानती है । उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक ऐसी भाषा है ।जिसमें अश्लीलता
का लेश मात्र भी कोई स्थान नहीं है । उन्होंने भोजपुरी जे सेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर तथा लोक गायक महेंद्र मिश्र का उद्घाटन देते हुए कहा कि जब भी किसी मंच से उनके गीतों को प्रस्तुत किया जाता है तो माई भाषा भोजपुरी का स्नेह झलके लगता है । उन्होंने भोजपुरी संस्कार की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी मांगलिक अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के मताओ द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झूमर , सोहर , शादी विवाह का गीत इस भोजपुरी का संस्कार याद दिलाता है । उन्होंने महोत्सव के आयोजन का प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह
के आयोजन से निकलने वाली आवाज भोजपुरी भाषा को मन्यता दिलाने में कारगर साबित होगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक मनिक चन्द्र राय , डॉ हरेंद्र सिंह , कृष्ण मोहन सिंह , अजित सिंह , मौलाना नूरुद्दीन अंसारी , डॉ बिधुशेखर पांडेय , राकेश कुमार , उपेन्द्र सिंह , डॉ उमाशंकर साहू ,
प्रदीप शर्मा , संजय शर्मा , अब्दुल कादिर अनिल गुप्ता आदि
यह भी पढ़े
चौथे राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने जरुरतमंदों को कराया भोजन
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों का किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं
रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.
चचेरे भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार.
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई