Breaking

प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, मंगलसूत्र की बात करते है- तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, मंगलसूत्र की बात करते है- तेजस्वी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अगर युवाओं को नौकरी चाहिए तो इंडिया गठबंधन को वोट दीजिए अगर बेरोजगारी एवं गरीबी चाहिए तो एनडीए गठबंधन को वोट दीजिए। उन्होंने कहा मैं रोजगार की और नौकरी की बात करता हूं और हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, मंगलसूत्र की बात करते हैं। तेजस्वी यादव ने ये बातें रविवार को सहरसा, सुपौल और खगड़िया में राजद प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

तेजस्वी ने सेंहरसा के सौरबाजार पुरानी हाई स्कूल मैदान में कहा कि अगर हमारी सरकार केंद्र में बनती है तो आने वाले रक्षाबंधन में सभी बहनों को एक-एक लाख रुपया प्रतिवर्ष का तोहफा दूंगा। युवाओं को एक करोड़ नौकरी दूंगा। मैंने राज्य सरकार में रहते हुए 17 महीने में 5 लाख नौकरियां बांटी है।क्या हमारे प्रधानमंत्री 10 सालों में अपना वादा पूरा किया।  वहीं उन्होंने वर्तमान सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वह बहुत बुजुर्ग हो गए हैं मैं उनका सम्मान करता हूं। अब उन्हें खुद युवाओं के लिए पद छोड़ देना चाहिए। आप लोग भी युवाओं को मौका दीजिए।

सुपौल के छातापुर प्रखंड के हरिहरपुर गांव में तेजस्वी ने कहा अभी बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। इसलिए बदलाव आवश्यक है। बदलाव के लिए वोट का चोट आवश्यक है। केंद्र में सरकार बनी तो 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी हम लोग देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की साल 24 में 24 जन वचन के साथ वे यहां पहुंचे है।

खगड़िया के बैलदौर प्रखंड के पिरनगरा हाईस्कूल मैदान में तेजस्वी ने कहा कि हमलोग सबको साथ लेकर चलते है। हमलोग देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं जबकि भाजपा और एनडीए वाले देश के लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बेलदौर के जनता मालिक को तय करना है। आपलोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे कि संविधान को समाप्त करने वाले के साथ रहेंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में सत्रह साल से एनडीए की सरकार है और देश मे दस साल से प्रधानमंत्री हैं फिर भी राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और मंहगाई अपने चरम पर है। किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई साथ ही उनको फसलों की वाजिव कीमत भी नहीं मिल पा रही है। बिहार से लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी। साढ़े तीन लाख नौकरी प्रक्रिया में थी। तालिमी मरकज, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय दोगुना किया। साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिया। भाजपा वाले को ये सब ठीक नहीं लगा और चाचा जी को अपने तरफ कर लिया। तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर आगामी 15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी देने के वादे को भी दोहराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!