मजहरुल कॉलेज के प्राचार्य ने प्राप्त किया प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
रेड रिबन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियो का प्रमाण पत्र,महाविद्यलय का प्रशस्ति पत्र और थर्मस देकर माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) फारूक अली द्वारा अपने कक्ष में मजहरुल हक डिग्री महाविद्यलय,तरवारा के प्रभारी प्राचार्य प्रो किशोर कुमार पांडेय और नोडल पदादिकारी प्रो अवधेश शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो (डॉ) हरिश्चन्द्र,एफ ए श्री एके पाठक, कला संकाय अध्यक्ष रामध्यान राय मौजूद थे।प्रो अवधेश शर्मा ने बताया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए 04 सितंबर से 05 अक्टूबर 2021 तक रेड रिबन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जिसमे पूरे बिहार के वैसे सभी महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम होते है।इसी क्रम में मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय तरवारा के छात्र छात्राओं ने निर्धारित समय मे प्रतियोगिता के लिए पंजीयन कराया और बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसमे अमृता कुमारी और विजय कुमार को जिला स्तरीय प्रमाण पत्र और नूर सबा,मनीषा कुमारी,निकी कुमारी,स्वाति कुमारी,रिया कुमारी,चंदा कुमारी,प्रीति कुमारी,रूपेश कुमार,अविनाश भारद्वाज और राजमणि भारद्वाज का प्रमाण पत्र माननीय कुलपति के कर कमलों द्वारा प्राप्त किया गया।
जबकि इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यलय का प्रशस्ति पत्र और थर्मस देकर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो किशोर कुमार पांडेय और मुझे सम्मानित किया गया।इस उपलब्धि के लिए महाविद्यलय के प्राध्यापक प्रो भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रो अमरनाथ सिंह, प्रो नागेंद्र प्रसाद, प्रो कौशल किशोर पांडेय और प्रो रूपेश सिंह, माननीय कुलपति और एन एसएस समन्वयक को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े
पटना में दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से मचा हड़कंंप
छपरा में रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया
रेफ़रल अस्पताल प्रबंधक का हुआ तबादला, समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
हजारों लोग मोबाइल फोन के द्वारा ठगी का निशाना क्यों हो रहे हैं?
पूर्णिया जिला कल्याण विभाग के बड़ा बाबू निगरानी के हत्थे चढ़े
दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े कर बोरे में बंद किया शव.
सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर सवा लाख की लूट.