विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापिका को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय नवलपुर की प्रधानाध्यापिका शीला राय की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने किय। जबकि संचालन शिक्षक़ नेयाज अहमद ने किया।
कन्या प्राथमिक विद्यालय नवलपुर की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपिका शीला राय के होने के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से शनिवार को विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विदाई सह सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिका , विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक छात्र-छात्रा समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने भाग लिया। विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका शीला राय को शिक्षक -शिक्षिकाओं ने फूलमाला पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर और जीवनोपयोगी सामान देकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देने का कार्य करते हैं। अभी शिक्षक और विद्यालय संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यपिका शीला राय के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका सेवाकाल सराहनीय और अनुकरणीय रहा है। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की । सेवानिवृत्त के बाद शिक्षक जहां भी रहे स्वास्थ्य रहें।
मुख्य अतिथि शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अनादि काल से ही गुरु ज्ञान के प्रसार कर रहे हैं। साथ ही, शिक्षक समाज के मार्गदर्शन और विकास का बीड़ा उठा रहे हैं।यह अलग बात है कि आज शिक्षा और शिक्षक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। गुरू अज्ञान रुपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने वाला सशक्त माध्यम होता है। वहीं शिक्षक श्यामदेव यादव ने कहा कि सांस्कृतिक संस्कार के ज्ञानदीप शिक्षक होते हैं।
शिक्षक राष्ट्र के प्राण तत्व हैं एवं समाज के सफल मार्गदर्शन होते हैं । उन्होंने कहा कि शीला राय सेवानिवृत्त जरुर हुईं हैं लेकिन सेवा के दायित्वों से मुक्त नहीं हुई है। हमें इनके मार्गदर्शन की हमेशा अपेक्षा रहेगी । वहीं वरिष्ठ शिक्षक मो इमामुद्दीन ने कहा कि सरकारी नौकरी काजल की कोठरी के समान है । इस काजल की कोठरी से बेदाग बच के निकल जाना सबसे बड़ा महान कार्य है। शीला राय ने अपना कार्यकाल पूरा करते हुईं विद्यालय से बेदाग सेवानिवृत्त हुई हैं।
वहीं समारोह के दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका शीला राय ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में मुझे पूरे कार्यकाल सें सबका स्नेह मिला और मुझे जहां भी जो जिम्मेदारी दी गयी, उसका मैंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी ।
मौके पर पूर्व एचएम ध्रुवनारायण सिंह, प्रधानाध्यपिका उषा देवी, सत्येंद्र पांडेय, बीपीएम अजीत सिन्हा, राहुल कुमार, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, सुशील कुमार, एचएम मनोज ठाकुर, जीतेंद्र कुमार, कृष्णा पंडित, इकबाल अहमद, श्रीभगवान चौधरी, अरविंद सिंह, अनुपमा कुमारी, असीस फातिमा, रंगीलाल बैठा, उपमुखिया मुन्ना सिंह, छोटू सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान के सम्पूर्ण विकास का वादा है ऑटो रिक्शा-हिना शहाब
पाकिस्तान की इज्जत करो, उसके पास एटम बम है- मणिशंकर अय्यर