बिशाक्त शराब पीकर मरने का शिलशिला थम नही रहा है,प्रत्येक दिन मर रहे हैं लोग

बिशाक्त शराब पीकर मरने का शिलशिला थम नही रहा है,प्रत्येक दिन मर रहे हैं लोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

अमनौर में बिशाक्त शराब से 28 वर्ष एक ब्यक्ति की हुई मौत

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

अमनौर में बिशाक्त शराब पीकर मरने वालों की संख्या थम नही रही है,जिससे क्षेत्र में लोगो के बीच तहलका मचा हुआ है।गुरुवार की रात्रि  बिशाक्त शराब पीने से चौथे दिन भी एक परमानन्द छपरा गांव के एक ब्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक अमनौर कल्यान पंचायत के परमानन्द छपरा गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र मिथलेश सिंह उम्र 28 वर्ष बताया जाता है।मृतक के पत्नी पुतुल देवी व  पिता कृष्णा सिंह ने बताया कि अमनौर बाजार से शराब पीकर गुरुवार को घर आये,आने के क्रम में आंख की रौशनी चली गई,

आनन फानन में इनको सदर अस्पताल छपरा ले गया जहाँ उनका मौत हो गई।मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है घर पर खेती वारी का काम कर परिवार का लालन पालन करते थे।इनके पिता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पुलिस के साथ आए हुए थे,कह रहे थे कि इस पर लिख दीजिये की मेरा लड़का ठंड की वजह से मरा है,मुआवजा राशि का प्रलोभन देने की बात कही।लेकिन लाख प्रयास से नही लिखने की बात कही।

यह भी पढ़े

समाज के सजग प्रहरी थे शिक्षाविद रंजीत बाबू : अमर राय

बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में भाजपा जदयू के बीच दावेदारी को लेकर पेंच फंसता दिख रहा

21 जनवरी ? ज्ञान चंद्र घोष के पुण्यतिथि पर विशेष?

योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!