15 जुन से पहले शुरू हो सकती है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया.
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान, बिहार
बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 15 जून से पहले शुरू हो सकती है। दरअसल 15 जून को बिहार के लगभग ढ़ाई लाख पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।अगर इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो सरकार को अध्यादेश लाकर पंचायती राज कानून में संशोधन करना होगा। लेकिन सरकार के स्तर पर अभी अध्यादेश लाने की कोई तैयारी नहीं की गयी है। लिहाजा संभावना इस बात की बन रही है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
.कोरोना के मामले कम होने से बढी संभावना
दरअसल कोरोना के बढते संक्रमण के कारण ही बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया टाल दी गयी थी,लेकिन अब बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है।कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं औऱ उम्मीद जतायी जा रही है कि जून के दूसरे सप्ताह तक बिहार में कोरोना की दूसरी लहर थम जायेगी।ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग में सुगबुगाहट शुरू हुई है।हालांकि आय़ोग का कोई अधिकारी फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
.अध्यादेश की भी तैयारी नहीं
उधर अगर बिहार में मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल के खत्म होने से पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो राज्य सरकार को पंचायती राज कानून में संशोधन करना पडेगा। इसके लिए सरकार को अध्यादेश लाकर उसे कैबिनेट से पारित करा कर राज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी। अध्यादेश के जरिये ही सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार अपने अधिकारियों को सौंप सकती है।लेकिन सरकार के स्तर पर अध्यादेश की कोई तैयारी नहीं की गयी है।लिहाजा चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने की संभावना ही जतायी जा रही है।लेकिन अगर सरकार को अध्यादेश लाने की जरूरत पडी तो फिर पंचायत चुनाव कई महीने के लिए टल सकता है।
सरकार के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कोरोना के हालत पर नजर रखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आय़ोग कोरोना की दूसरी लहर से पहले चुनाव की ज्यादातर तैयारी कर चुका था। ऐसे में अगर कोरोना की लहर थम जाती है तो फिर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।फिर पूरे चुनाव को डेढ़-दो महीने में संपन्न कराया जा सकता है।इस तरीके से सरकार भी अध्यादेश लाकर अधिकारियों को पंचायती राज संस्थाओं का अधिकार सौंपने के झमेले से बच सकती है।
गौरतलब है कि बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के लगभग ढ़ाई लाख पद है।उनके लिए हर पांच साल पर चुनाव होता है।बिहार में 8386 ग्राम पंचायत हैं। पंचायत चुनाव में 6 पदों के लिए निर्वाचन होता है।इसमें वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य औऱ जिला पार्षद के पदों पर चुनाव होता है।पिछले दफे 2016 में चुनाव हुए थे औऱ चुने गये पंचायती राज प्रतिनिधियों का कार्यकाल इस साल 15 जून को समाप्त हो रहा है।
ये भी पढ़े….
- बनियापुर में सुखे सेमर के डाल गिरने से निजी कम्पाउण्डर की मौत.
- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में है जागरूकता की कमी.
- पचरुखी -बड़रम सड़क गड्ढे में हुई तब्दील,रोज हो रही है दुर्घटना.
- *वाराणसी में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 8 अन्य योजनाओं का लाभ*
- पंचायत चुनाव होने तक पंचायतो के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.