केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट) इस साल नहीं होगी-यूजीसी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट) इस साल नहीं होगी। यूजीसी ने रविवार को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को पुरानी व्यवस्था के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला लेने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय शनिवार को ही पुराने पैटर्न से दाखिला लेने का एलान कर चुका है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र के लिए जारी की गई गाइडलाइन में स्नातक में दाखिले के संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं था। इसके बाद कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने इस पर यूजीसी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। इसी क्रम में यूजीसी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए वे पुरानी व्यवस्था के तहत दाखिले को अंतिम रूप दें।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की योजना पर अगले शैक्षणिक सत्र यानी वर्ष 2022-23 में अमल किया जा सकता है। गौरतलब है कि छात्रों की सुविधा और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने सीयूसेट को इस साल से लागू करने का एलान किया था। इसकी तैयारी भी लगभग हो गई थी। इसका जिम्मा नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) को सौंपा गया है।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट) इस साल नहीं होगी। यूजीसी ने रविवार को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को पुरानी व्यवस्था के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला लेने के निर्देश दिए हैं।
- यह भी पढ़े……
- अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर, सीएचसी में भर्ती
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संपन्न
- रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में जलजमाव को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
- चोरी से मिल रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी शादी, फेरों के बाद दुल्हन को बीच रास्ते छोड़कर भागा दूल्हा