प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय को बनाया निशाना, आगजनी व तोड़फोड़.

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय को बनाया निशाना, आगजनी व तोड़फोड़.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सेना भर्ती के अभ्यार्थियों का विरोध शुक्रवार को भी जारी है. उग्र छात्र रेल और सड़क को अपना प्रमुख निशान बना रहे हैं. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं एवं कार्यालयों को भी अपनी निशाना बना रहे हैं.

परिसर में आगजनी

मधेपुरा में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दफ्तर में तोड़फोड़ के साथ ही बीजेपी कार्यालय के परिसर में आगजनी भी की है. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने नवादा में भाजपा दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था.

बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की है. उग्र छात्रों ने यहां भाजपा कार्यालय की खिड़की एवं दरवाजों को भी तोड़ दिया है. कार्यालय में रखे हुए सामानों सहित झंडे एवं बैनेर को भी बाहर निकल कर उसमें भी उपद्रवियों ने आग लगा दी है.

भाजपा कार्यालय में आग

आक्रोशित छात्रों ने भाजपा कार्यालय के पहले मधेपुरा रेल्वे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की थी. वहां से लौटने के बाद उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दिया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में तोड़फोड़ और सड़कों को जाम कर दिया है.

बिहार में माहौल तनावपूर्ण

अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को भी बिहार के अलग-अलग इलाकों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कई इलाकों में तोड़फोड़ की गई है. साथ ही सड़क एवं रेल मार्गों को भी जाम आकर दिया गया है. प्रदर्शन की वजह से हजारों की संख्या में यात्री जहां तहां रास्ते में फंसे हुए हैं.

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के कई जिलों में उग्र प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. लखीसराय समेत अन्य जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं विरोध ने कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान रेलवे की संपत्ति ही नहीं बल्कि राजनेता भी आंदोलनकारियों के निशाने पर रहे. बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी व भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घरों को निशाना बनाया गया.

कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी

बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर बवाल काटा गया है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी सूबे के कई जिलों में प्रदर्शन किया गया. कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. लखीसराय व दानापुर समेत कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी.

रेणु देवी और संजय जायसवाल के घर पर हमला

बेतिया में भी अग्निपथ योजना का विरोध किया गया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और जमकर बवाल काटा. इस दौरान भाजपा के नेता निशाने पर रहे. बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर को निशाना बनाया गया. प्रदर्शनकारियों ने दोनों के घर पर हमला बोल दिया.

मेरे घर को उड़ाने की साजिश – संजय जायसवाल

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर पथराव किया गया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला के दौरान पेट्रौल व मिट्टी का तेल भी फेंका गया. ऐसा दावा प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को उड़ाने का प्रयास किया. वो हमला के वक्त उसी घर में मौजूद थे.

भाजपा विधायक विनय बिहारी  पर हमला

भाजपा विधायक विनय बिहारी को भी आंदोलनकारियों ने निशाना बनाया. बीजेपी नेता की गाड़ी में आग लगा दी गयी. बता दें कि बिहार के कइ जिलों में अग्निपथ को लेकर लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!