सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम मतदाताओं कर रही जागरूक
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 25 मई तक चलेगा अभियान, पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने के लिए भी किया जा रहा है प्रेरित।
कुरुक्षेत्र 13 अप्रैल : लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार टीम गांव-गांव जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर वोट डालने के लिए जागरूक कर रही हैं। विभाग की टीम को विशेष तौर पर उन मतदान केन्द्र क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है, जहां पिछले चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहा था।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनवाने व मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला में जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं तथा रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया रहा है। जिला के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव पर्व देश का गर्व थीम को सही मायनों में चरितार्थ किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस जागरूकता अभियान में डीआईपीआरओ कार्यालय की प्रचार टीम को उन मतदान केन्द्रों के आस पास के इलाके की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था। विभाग की ये प्रचार टीम लगातार 25 मई तक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करती रहेंगी। इन प्रचार टीमों द्वारा आमजन को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, पोर्टल, ऐप, टोल फ्री नंबर इत्यादि से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़े
महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी, अग्रोहा के महासचिव बने पवन गर्ग
मनु और सतरूपा की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता: क्रांतिकारी नागा बाबा
कभी बेटा तो कभी बेटी को टिकट देकर लड़वाते है – नीतीश कुमार
सिसवन की खबरें : थाना में तीन मामलों का निष्पादन
ईरान ने बीच समुद्र में इजरायली जहाज पर कर लिया कब्जा