अभी नहीं थमेगी बारिश- मौसम विभाग
चक्रवाती तूफान मचाएगा हाहाकार!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तीन अक्टूबर से दुर्गा पूजा शुरू होने वाला है. इसके बाद दीवाली और छठ पर्व भी आने वाला है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस त्योहारों के बारिश बारिश का खलल पड़ सकता है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि मध्य और पूर्वोत्तर भारत में अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह बिहार, झारखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी महीनों में मध्य, दक्षिणी प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक झमाझम बारिश हो सकती है. विभाग ने इस दौरान सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान जाहिर किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मध्य भारत और उससे सटे दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों को छोड़कर अक्टूबर महीने में देश के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
सामान्य से ज्यादा होगी बारिश
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अक्टूबर से दिसंबर तक उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान पांच मौसम संबंधी उपखंडों तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक को शामिल करते हुए दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि इन क्षेत्रों में औसत से 112 फीसदी अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों और देश के सुदूर दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.
2 और 3 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि 2 अक्टूबर को बिहार समेत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. 3 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहार और झारखंड में बारिश से राहत नहीं मिलेगी. बता करें झारखंड की तो प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि 2 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है. इसके कारण 3 से 7 अक्टूबर के बीच झारखंड में बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. पटना आईएमडी के मुताबिक बिहार से मानसून की विदाई 11 अक्टूबर के बाद हो सकती है.
चक्रवाती तूफान मचाएगा हाहाकार!
अक्टूबर के पहले सप्ताह में कई राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि, राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, जिससे मौसम विभाग ने यहां तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है. आइए देखते हैं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज और आने वाले दिनों में देश का मौसम कैसा रहने वाला है?
आज का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज और इस सप्ताह के दौरान पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं, जबकि असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश होने की उम्मीद है.
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार के 12 जिले बाढ़ में डूब चुके हैं, क्योंकि गंडक और कोसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हाल ही में कोसी नदी के बैराज खोले जाने से कई अन्य जिलों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके परिणामस्वरूप 3 से 7 अक्टूबर के बीच झारखंड में बारिश होने की संभावना है.
- यह भी पढ़े……………
- राजद का ‘मीटर’ तोड़ आंदोलन,बताया गरीबों पर अत्याचार
- आप सड़क के बीच अवरोध नहीं बन सकते- सुप्रीम कोर्ट
- चोरी की मोटरसाईकिल देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार