मशरक रजिस्ट्री कार्यालय में दो बसों काे रजिस्ट्रार ने दिखाया हरी झंडी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को रजिस्ट्री कार्यालय में भूमि रजिस्ट्री कराने के लिए लाने और जाने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गयी हैं।
इसके लिए कार्यालय की ओर से वाहन उपलब्ध रहेंगे। वाहन का नाम रजिस्ट्री शटल दिया गया है। इसकी शुरुआत साेमवार को मशरक अवर निबंधक कार्यालय परिसर में दो बसों को रजिस्ट्रार अरविंद कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि दो रूटो के लिए बसे चलाई जा रही है खास बात यह है कि यह बस सिर्फ उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी जो जमीन की बिक्री या खरीद के लिए अवर निबंधन कार्यालय मशरक आना चाहते हैं ऐसे में रजिस्ट्री कार्यालय की यह बस उन्हें घर से
अवर निबंधन कार्यालय तक लाएंगी और निबंधन हो जाने के उपरांत वापस उन्हें घर छोड़ने की जिम्मेदारी कार्यालय की ही होंगी।इस सेवा का मकसद जमीन की खरीद बिक्री में आम जनों का दलालों से मुक्त और मांडल डीड से रजिस्ट्री को बढ़ावा देना है।यह बस सेवा पूरी तरह से निशुल्क हैं।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : दो बाइक की टक्कर एक महिला सहित दो घायल, एक रेफर
बसंतपुर सब्जी मंडी में कालीघाट मंदिर के तर्ज पर बन रहे पंडाल में बिराजेगी मां
राष्ट्रव्यापी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में सीवान के आलोक बनाा नेशनल टाॅपर
जिउतिया पर्व पर महिलाओं के बीच नीतू गुप्ता ने साड़ी का किया वितरण