Breaking

जिले के शेष बचे 300 सौ हाइड्रोसिल मरीजों का जल्द कराया जाएगा ऑपरेशन 

जिले के शेष बचे 300 सौ हाइड्रोसिल मरीजों का जल्द कराया जाएगा ऑपरेशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विभागीय स्तर पर सदर अस्पताल के अलावा दो अन्य अस्पतालों में ऑपरेशन कराने का लिया गया निर्णय: जिलाधिकारी

मार्च 2025 तक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूरा कराने को लेकर मिला आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

फाइलेरिया जैसी बीमारी में हाथी पांव किसी भी महिला या पुरुषों का हाथ या पैर विकराल रूप ले लेता है जबकि पुरुषों में हाइड्रोसिल की शिकायत रहती हैं। हालांकि हाथी पांव को जड़ से मिटाया नहीं जाता है लेकिन हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कर उसको आसानी से मिटाया जा सकता है। जिसको लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने हाइड्रोसिल का शत प्रतिशत ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया है।

जिसका लक्ष्य मार्च – 2025 तक रखा है। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि सिवान जिले में अभी तक हाईड्रोसील के मरीजों की संख्या – 300 के करीब है। जिनका ऑपरेशन किया जाना है। हालांकि अभी तक 301 हाइड्रोसिल मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है लेकिन शेष बचे सभी मरीजों का ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया गया है।

 

जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन विभागीय स्तर पर प्रत्येक महीने लगभग सौ मरीजों का सर्जरी कराने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य को शत- प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि हाइड्रोसील मरीजों का ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही ऑपरेशन के बाद उन लोगों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाता है।

 

विभागीय स्तर पर सदर अस्पताल के अलावा दो अन्य अस्पतालों में ऑपरेशन कराने का लिया गया निर्णय: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत हाइड्रोसिल मरीजों का ऑपरेशन कराने के लिए विगत दिनों समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया था कि अविलंब इस लक्ष्य को पूरा कराते हुए शेष बचे मरीजों का ऑपरेशन कराया जाए।

 

हालांकि शत- प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया का चयन विभागीय स्तर पर किया गया है। वहीं जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अनुबंधित निजी अस्पतालो में भी हाइड्रोसील मरीजों का ऑपरेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। जबकि पंजीकृत निजी नर्सिंग होम में अगर कोई मरीज हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराया है तो उस आंकड़ों को भी जिले के हाइड्रोसिल मरीजों की संख्या में शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि इस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रचार प्रसार एवं प्रोत्साहित कराने पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि मार्च- 2025 तक शत- प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित किया जा सकें।

 

मार्च 2025 तक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूरा कराने को लेकर मिला आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ परमेश्वर प्रसाद द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर जिले के सभी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत हाइड्रोसील मरीजों का आगामी मार्च 2025 तक ऑपरेशन कराने का शत प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विगत दिनों स्वास्थ्य विभाग से संबंधित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर हाइड्रोसील मरीजों के शत प्रतिशत सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराने और मार्च 2025 तक समाप्त करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

हालांकि पूरे राज्य में फिलहाल 17, 863 हाइड्रोसील के केस हैं। राज्य में प्रति माह 2977 हाइड्रोसील मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। हाइड्रोसिल की बीमारी यह प्रकार से असुविधा और सामाजिक कलंक का कारण बनता है। लेकिन उसका ऑपरेशन कराना मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि यह प्रक्रिया तरल पदार्थ को निकालकर पुनरावृत्ति को रोकती है और सामान्य जीवन को बहाल करती है। अमूमन ऐसा देखा जाता है कि यह प्रक्रिया सुरक्षित होने के साथ साथ मरीज जल्दी स्वस्थ भी हो जाते हैं। हालांकि ऑपरेशन कराने से पहले किसी प्रशिक्षित या सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से सलाह लेना अतिआवश्यक होता है।

यह भी पढे़

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में फायरिंग, अंधाधुंध गोलियों की आवाज से थर्राया बक्सर

निर्वाचन आयोग ने15 राज्यों में उपचुनावों की तिथि जारी कर दी

51.31 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:सहरसा में पुलिस और SSB ने की संयुक्त कार्रवाई 

गया में अपराधी बेलगाम, मेला देखकर लौट रहे युवक को चाकू से गोदकर की जख्मी, परिजनों का आरोप अपराधियों पर नकेल कसने में गया पुलिस नाकाम।

बिहार उपचुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने PK पर कसी तंज, कहा अखाड़ा में उतरने के बाद पता चलता है इसमें कितना है दम

वैशाली में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में टॉप-20 में शामिल अपराधी समेत 3 गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, बदमाशों ने घेरकर मार दी गोली

लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक

Leave a Reply

error: Content is protected !!