महावीरी विजयहाता की बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा
अर्चित आदित्य ने 95.6% अंक पाकर ज़िले में प्रतिभा का परचम लहराया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
12वीं का परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र-छात्रा खुशी से झूम उठे। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर ,विजयहाता की बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के भैया अर्चित आदित्य ने 95.6% अंक पाकर ज़िले में प्रतिभा का परचम लहराया ।
अर्चित को जीव विज्ञान में 99, भौतिकी में 94, रसायन शास्त्र में 99, शारीरिक शिक्षा में 99 एवं अंग्रेजी में 87 अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे स्थान पर 94.8% अंक के साथ प्राची कुमारी रही, जबकि तीसरे स्थान पर 93.6.% अंक प्राप्त कर दीपाली मौर्या ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
वहीं काॅमर्स में आनंद कुमार ने 92.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें लेखाशास्त्र में 95, व्यावसायिक शिक्षा में 96, अर्थशास्त्र में 89, अंग्रेजी में 85, शारीरिक शिक्षा में 97 अंक प्राप्त हुए। विषयवार अधिकतम अंक इस प्रकार हैं- मैथ 85.6, बायोलॉजी 99, फिजिक्स 95, केमेस्ट्री 99, फिजिकल 99,अंग्रेजी 90,एकाउंटेंसी 97, बीएसटी 99,इकोनॉमिक्स 91।
छात्र-छात्राओं इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण तिवारी एवं सचिव प्रो शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने छात्र छात्राओं के परिश्रम को सराहा एवं आचार्यों को उनके मार्गदर्शन के सुखद परिणाम के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, हरदीप सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, हरिराम शर्मा ,अजीत ओझा, प्रवीण चंद्र मिश्र, शशि कुमार आदि आचार्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, रोज रोज हो रहे हत्याओं से सहमा सीवान
पूर्णिया में निगरानी की टीम ने एक घूसखोर स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार किया
सीवान समाहरणालय के राजस्व विभाग के प्रधान लिपिक को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से है काशी की पहचान – प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र
राम नगर पालिका का विलय एवं गृह कर के विरोध में गठित हुआ सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा
रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
भदौरा गांव के प्रेम ने आईसीएसई बोर्ड से 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन