कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे से बिहार की राजनीति के कई मिथक एक साथ टूट गए ः विजय कुमार चौधरी
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे से बिहार की राजनीति के कई मिथक एक साथ टूट गए। सर्वप्रथम जातीय समीकरण आधारित राजनीति करने वालों को मुंह की खानी पड़ी। मतदाताओं के परिपक्व व्यवहार से चुनावी एजेंडा अंत तक विकास ही बना रहा। दूसरे, दशकों से चले आ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के परिवर्तित चुनावी व्यवहार ने एक दूरगामी संदेश दिया है।
जागरूक होकर उन्होंने अपने सच्चे हितैषी एवं भावनात्मक शोषण करने वालों में फर्क किया। अब किसी को हराने की नकारात्मक बात छोड़कर अमन एवं तरक्कीपसंदो को जिताने की राजनीति होगी।
जातिवाद एवं मजहबी मुद्दों को जनता द्वारा खारिज करना इस उपचुनाव का एक खास संदेश है। ऊपर से नीतीश कुमार के प्रति कहीं भी नाराजगी का अभाव तथा इसके विकास कार्यों की सर्वव्यापकता ने चुनावी नतीजे हेतु ठोस आधार प्रदान किए।
यह भी पढ़े
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाई अनोखी दीवाली, लोगों को दी अनेक संदेश.
05 नवम्बर ः विश्व सूनामी जागरूकता दिवस
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालो का बढ़ा आंकड़ा
Raghunathpur:दखिन टोला में दीपावली के दिन लक्ष्मी जी की प्रतिमा का खुला पट‚ जुटी भक्तों की भीड़
जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, गले और आंखों में जलन की शिकायतें.