तीन साल पूर्व सड़क का शिलान्यास के बाद ही नही बन सका हुलेसरा गांव का सड़क
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गांव में तीन वर्ष पूर्व विधायक हेमनरायण साह द्वारा सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नही हो सका । सड़क निर्माण एनएच होने के कारण बारिश के पानी का जमाव हो जाने एवं कीचड़ हो जाने के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है । बीते वर्ष ग्रामीणों ने इस सड़क पर धान की रोपनी की थी लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी या जन प्रतिनिधियों की नजर नही गई । एक बार फिर से यह सड़क अपनी बदहाली पर आठ आठ आंसू बहा रहा है ।
जल जमाव एवं कीचड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ज्ञात हो कि हुलेसरा जुनेदपुर सरेया होते बसंतपुर को जाने तथा दिलसाद पुर , बिमल चौक होते हुए या मार्ग भगवानपुर जाने का एक मात्र सड़क है । सड़क पूरी तरह से गड्ढा के बदल गया है ।
ग्रामीणों की लगातार मांग पर विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत 11 जून 2020 को पुर्व विधायक हेम नारायण साह द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया था । शिलान्यास के बाद संवेदक के द्वारा सड़क के किनारे मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर डाल कर छोड़ दिया गया। जिसके कारण बारिश होने पर सड़क और भयावह व कीचड़ में तब्दील हो गया है ।
जिससे बारिश के समय राहगीरों को पता भी नहीं चलता है कि कहां सड़क है और कहां गड्ढा जिसके कारण आए दिन हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है । पीड़ित ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा , का कहना है कि इस सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । छात्र – छात्राओं को पढ़ने जाने में काफी परेशानी होती है । गर्भवती महिलाओ एवं अन्य मरीजों को सीएचसी तक ले जाने से एंबुलेंस भी इस रास्ते से गुजरने से परहेज करने लगे है ।
यह भी पढ़े
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से निलंबित,क्यों?
मशरक सीएचसी में धरना-प्रदर्शन पर बैठीं आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाया ताला
सरकारी स्कूलों में इंटर के नामांकन में वसूले जा रहे अलग-अलग शुल्क
दो घंटे के भाषण में PM मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बोले-राहुल गाँधी
हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद
अज्ञात वाहन के धक्के से घायल साध्वी की इलाज के दाैरान मौत
बिहार : JDU पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से निकला हथियारों का जखीरा, इलाके में फैली सनसनी
गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था