भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या

भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या

बच्चे की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोदा; पेड़ से लटकाया शव

जमीन विवाद में विधवा भाभी की हत्या

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक युवक को अपने भाई की साली से प्यार करना महंगा पड़ गया। भाभी को मायके छोड़ने पहुंचे युवक को ससुराल वालों ने सिर पर चाकू से वार कर और गला दबाकर मार डाला। यह घटना मेहसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव की है। मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के भुसलुआ निवासी अखिलेश कुमार (20) के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर रात की है।

इस मामले में मृतक के बड़े भाई राकेश राम ने अपने भाई के ससुर रामनाथ राम, लालपरी देवी, मरच्छिया देवी, गोल्डन राम और वैशाली जिले के बोरिंग रोड चौक, बखरा निवासी राजेश राम व सविता देवी पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। रामनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर में आरोपित अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार अपने भाई की ससुराल बराबर आता जाता था। इसी क्रम में भाई की साली से प्रेम-प्रसंग चलने लगा। मामला शादी तक पहुंच गया लेकिन उसकी शादी वैशाली के बोरिंग चौक बखरा निवासी राजेश राम के साथ हो गयी। इसके बाद भी अखिलेश का मिलने जुलने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को अखिलेश अपनी भाभी को भुसलुआ से दामोदरपुर पहुंचाने आया। उसके भाई की साली भी अपने पति राजेश राम के साथ आई थी। दूसरे दिन भी अखिलेश वहां रुक गया था।

मृतक के पिता सुदिष्ट राम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की अल सुबह करीब चार बजे समधी रामनाथ राम का फोन आया कि उसके पुत्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी है। जब वे दामोदरपुर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे पर उनके पुत्र का शव चादर से ढंका हुआ था। दरवाज़े पर एक भी आदमी नहीं था। इसकी सूचना उन्होंने मेहसी थाना को दी।

मृतक के पिता के अनुसार, शादी के नाम पर उसके पुत्र से लाखों रुपये उसके समधी व उनके परिवार के लोगों ने लिया। लेकिन लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी। जब पुत्र ने पैसे की मांग की तो साजिश रच उसे बुलाकर हत्या कर दी।

बच्चे की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोदा; पेड़ से लटकाया शव

बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड के महापूर पंचायत अंतर्गत धोबियाकूरा गांव में एक 13 वर्षीय बालक की हत्या का सनसनीखेज मामला समाचार में आया है। घटना देर रात की बताई जाती है। मृतक गांव के ही निवासी एवं कारीगर नौशाद उर्फ कारू मियां का पुत्र समीर अंसारी है।

जानकारी के अनुसार लड़के को धारदार हथियार से गुप्तांग पर प्रहार कर जख्मी कर दिया था तथा शव को पलाश के पेड़ में टांग दिया था। गांव के पास ही अवस्थित झाड़ी के बीच पलाश के पेड़ से लोगों ने शव को उतारा। शव को पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही लोगों ने उतार लिया था। बताया गया है कि समीर शाम से ही लापता था, जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे। रात तक पता नहीं चलने पर फिर सुबह में खोजबीन जारी की। झाड़ी के पास देखा तो वहां लूंगी एवं शौच जाने के लिए उपयोग में आने वाली बधना झाड़ी के इर्द-गिर्द मिला। इसी क्रम में मृतक के मामा एवं ममेरे भाई आरिफ एवं तनवीर ने शव को पेड़ से टंगे हुए देखा तब जाकर सभी ग्रामीणों एवं परिजनों को बताया।

जानकारी मिलने पर लोग इकट्ठा हुए और पुलिस के पहुंचने के पूर्व शव को पेड़ से उतार लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर झाड़ी है वहां दोपहर बाद से शाम तक शराब पीने एवं ताश खेलने वाले लोग आते रहते हैं। घटना की सूचना पाकर झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वार्ड सदस्य मेराज अंसारी समेत ग्रामीणों एवं युवकों का कहना था कि समीर बहुत ही अच्छा लड़का था। किसी से कोई बातचीत नहीं थी, ना कोई झगड़ा था। कैसे यह घटना हो गई, हम सभी आश्चर्यचकित हैं।

जमीन विवाद में विधवा भाभी की हत्या

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के भुस्काचक गांव में  जमीन विवाद में  देवर ने अपनी ही विधवा भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी पर एसडीपीओ शिवानंद सिंह, कहलगांव थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंचकर  मामले की जांच की। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा।

कहलगांव थाना क्षेत्र के भुस्काचक गांव की द्रौपदी देवी (55) पति स्व. सुरेंद्र मंडल को कोई संतान नहीं था।  दो बीघा के करीब जमीन उसके हिस्से में आई थी। वर्तमान में बन रहे फोरलेन में मृतका की जमीन अधिग्रहीत की गई थी। जिसमें करीब 10 लाख रुपये मृतका को मिलने वाला था। संपत्ति को लेकर देवर-भाभी में बराबर झगड़ा होता रहता था। ग्रामीण स्तर पर भी कई बार पंचायत होने की बात बताई जा रही है। आरोप है कि गुरुवार अहले सुबह  वाद-विवाद के बाद  दरवाजे पर ही महिला के देवर उमेश मंडल और भतीजा ने कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी।

कहलगांव थाना की पुलिस हत्यारोपी देवर उमेश मंडल  को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि  मृतक महिला के भाई का पुत्र कहलगांव थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी राजेश कुमार सिंह ने मृतका के देवर उमेश मंडल, उसकी पत्नी अंजना देवी और  पुत्र प्रमोद मंडल और रंजीत मंडल समेत अन्य के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि जमीन-जायदाद को लेकर हत्या की वारदात हुई है। मृतक के देवर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!