विभागीय स्तर पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस के लिए किया गया प्रस्तावित 

विभागीय स्तर पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस के लिए किया गया प्रस्तावित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर दी जाती है स्वास्थ्य सुविधाएं: एमओआईसी

श्रीनारद मीडिया, सिवान, (बिहार):


आम जनमानस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरी विश्वसनीयता के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों की होती है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब, कमजोर एवं मध्यम वर्ग के लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि विभागीय स्तर पर जिले के कई प्रखंडों में स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन कर विभाग को सौंपी गई है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जा सके। लिहाज़ा संबंधित ग्रामीणों सहित आसपास के हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर सभी तरह की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्योंकि संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्ग दर्शन में उक्त स्वास्थ्य संस्थान की एएनएम, आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिलता है।

नया भवन उपलब्ध होने के बाद ओपीडी की संख्या में हुई बढ़ोतरी: सीएचओ
हबीब नगर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) जनक नंदिनी ने बताया कि हबीब नगर और शहबाजपुर गांव की लगभग 10406 ग्रामीणों की बुनियादी चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी विभागीय स्तर पर सौंपी गई है। हालांकि इसके अलावा एचडब्ल्यूसी रेणुआ और ज़ुडकन का अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है। पहले तो एक छोटे से कमरे में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना बहुत मुश्किल होता था।

लेकिन विगत 20 सितंबर को नया भवन उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके बाद प्रतिदिन लगभग 30 के आसपास ओपीडी यानी कि स्थानीय उक्त दोनों गांव के मरीजों का उचित देखभाल किया जाता है। इसके अलावा गैर संचारी विभाग के अंतर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों की जांच और समुचित उपचार किया जाता है। साथ ही प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) टेली कंसल्टेंसी, फाइलेरिया, कालाजार, टीबी जैसी बीमारियों का उपचार और उचित सलाह के साथ विशेष परिस्थितियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया जाता है।

हालांकि समय—समय पर स्थानीय स्तर के विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विभिन्न बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग और बालिकाओं का एनीमिया जांच कर उचित दवाएं और सलाह देकर उनका देखभाल किया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों के लिए दवाओं की उपलब्धता शत प्रतिशत रहती है।

एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर दी जाती है स्वास्थ्य सुविधाएं: एमओआईसी
हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि संबंधित एचडब्ल्यूसी के अंतर्गत आने वाले हजारों ग्रामीणों को किसी भी तरह की संक्रमण या मौसमी बीमारी से निजात दिलाने के लिए समय रहते या उससे पहले अपने नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर उचित सलाह के बाद उपचार कराना होता है। ताकि भविष्य में किसी बड़ी बीमारी से बचाया जा सकें।

हालांकि संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत कैंसर स्क्रीनिंग, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान व गले से संबंधित बीमारियों का इलाज की सुविधा मिलती है। हालांकि गंभीर रूप से अन्य बीमारियों का लक्षण की जानकारी होने के बाद उक्त मरीज को सीएचओ द्वारा संबंधित स्वास्थ्य संस्थान को रेफर कर दिया जाता है।

इसके अलावा सभी एचडब्ल्यूसी पर महीने 14 तारीख को निक्षय दिवस और 16 को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर वृहद पैमाने पर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह और निःशुल्क दवाएं दी जाती है। उक्त एचडब्ल्यूसी पर एक एएनएम अनीता कुमारी, एक आशा फेसिलेटर और 10 आशा कार्यकर्ताओ द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर शत प्रतिशत टीकाकरण के अलावा गर्भवती और धात्री माताओं का देखभाल की जिम्मेदारी होती हैं।

 

विभागीय स्तर पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस के लिए किया गया प्रस्तावित: डीपीसी
जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) इमामुल होदा ने बताया कि हबीब नगर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का विधिवत उद्घाटन होने के बाद वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) जनक नंदिनी द्वारा ओपीडी सहित कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं और जांच उपलब्ध करायी जा रही है। क्योंकि स्थानीय स्तर पर सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में पदस्थापित सीएचओ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है।

लिहाजा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए प्रस्तावित कर विभाग को भेजा गया है। ताकि उपलब्ध संसाधनों को पहले से बेहतर बनाया जा सके। जल्द ही राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि हबीब नगर एचडब्ल्यूसी से हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी लगभग 7 किलों मीटर है। जिस कारण यहां से हर कोई मरीज अपना इलाज या सलाह लेना मुश्किल होता है। क्योंकि उक्त गांव में अधिकांश लोग साधारण परिवार से आते हैं, साथ ही किसान परिवार से जुड़े होने के वजह से समयाभाव रहता है।

यह भी पढ़े

श्रीलंका एयरलाइंस के विज्ञापन में रामकथा का अद्भुत चित्रण!

कुख्यात अपराधी आशीष कुमार पोद्दार गिरफ्तार

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से 100 अश्वमेध यज्ञों का फल मिलता है

अलकायदा की साजिश पर NIA का शिकंजा, बिहार-बंगाल समेत आधा दर्जन राज्यों में छापेमारी

देवउठनी एकादशी की पूजा हुई संपन्न,अब बजेगी शहनाई

छिनतई की घटना के 36 घंटे में कांड में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!