सियरभुक्का गांव के पास बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर सियरभुक्का गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह अनियंत्रित बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गया। हालांकि की घटना में किसी जान माल की हानि नहीं हुई।
मौके पर गांव वालों ने बताया कि सभी सोये थे कि एकाएक तेज आवाज हुई तों देखा गया की छपरा से बालू लोड कर मशरक के रास्ते मलमलिया की तरफ जा रहा था कि अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए गढ़े में पलट गया आस पास के लोगों ने चालक को बाहर निकाला और थाना पुलिस को सूचना दी गई।
वही गांव वालों ने बताया कि ट्रक के पलटने से दीवाल की बाउंड्री वॉल,नाद और गमला के साथ लैट्रीन की टंकी बनाने का सोख्ता बनाने का साचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना में गांव वालों ने बताया कि रात्रि होने और ठ़ड की वजह से सभी घरों में सोए हुए थे अन्यथा बड़ी घटना सामने आती। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गढ़े में पलटी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या
जुर्माना देकर जेल जाने से बच जाएंगे शराब पीने वाले? कानून में संशोधन कर सकती है बिहार सरकार
हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन ओसामा शहाब सहित विधायक ने फीता काट कर किया
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घंटों चढ़ा रहा बिजली के टावर पर, लोगों ने सुरक्षित उतारा