ग्राम कचहरी में सरपंच ने किया न्यायपीठ का गया गठन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर पंचायत में सरपंच अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने पंचों के साथ ग्राम कचहरी की बैठक की। साथ ही,कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए न्यायपीठों का गठन किया गया।
सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आज पंचायत के सभी 13 पंचों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से दो न्यायपीठों के गठन करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर पहले न्याय पीठ में सरपंच अरविंद कुमार, उपसरपंच सोएबुल्लाह,बलिराम ठाकुर , हरेश प्रसाद, निक्की देवी और मंजू देवी आदि पांचो को शामिल किया गया ।
साथ पहले न्याय पीठ से असंतुष्ट पक्षों को पुनः अपील करने के लिए पूर्ण न्यायपीठ का गठन किया।
जिसमें सरपंच उपसरपंच सहित रमेश राम , गणेश राम,रत्नी देवी,शादाब अहमद,चंद्रावती देवी , शिवबसन यादव,बासमती देवी आदि पांचो को शामिल किया गया। इसप्रकार जिले के बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर पंचायत में न्यायपीठों का गठन किया गया।
यह भी पढ़े
शिक्षकों ने डीएम से शिक्षक नियोजन में हुई गड़बड़ी की किया शिकायत
डीएम ने प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
पहले लोग गैस के लिए कहते थे कैसे भी दे दो लेकिन अब एजेंसी वाला कहता है गैस ले लो:सांसद सिग्रीवाल
अनुभव के आधार पर वार्ड सचिवों का चयन के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक
भगवानपुर में दो नर्तकियां कोरोना पॉजिटिव मिली, मचा हाहाकार
कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया