विद्यालय की रसोइया निकली शराब धंधेबाज, प्रधानाध्यापक ने विभाग से मांगा निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के हरपुरजान गांव में सरकारी विद्यालय में कार्यरत मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत महिला रसोइया के द्वारा अवैध शराब बिक्री करतें हुए पकड़े जाने पर विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। मामलेे में विद्यालय प्रधानाध्यापक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर मार्गदर्शन की मांग किया है।
मामला है कि मध्य विद्यालय हरपुरजान की रसोईया इन्दु देवी 18 दिसम्बर को शराब बेचते हुई मशरक थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार की गई और प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
वही रसोईया के द्वारा शराब की बिक्री की जानें और पकड़े जाने पर विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ देख प्रधानाध्यापक शंभूनाथ सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी को पत्र लिखकर वेतन बंद करने और आंगे की कारवाई करने की मार्गदर्शन की मांग किए हैं।
यह भी पढ़े
कब तक आधार से लिंक हो सकते है सारे मतदाता?
देश में ओमिक्रोन के खतरे के बीच किन राज्यों में लगाए गए कौन-कौन से प्रतिबंध.
समूची पीढ़ी को निर्बल बना देता है कम उम्र में हुआ विवाह.
हाईकोर्ट ने कहा, यूपी चुनाव टाले सरकार
पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण.