महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में का दूसरा दीक्षांत समारोह नगर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा 40 में से दस टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया. मुख्य अतिथि के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. एक-एक कर के छात्र छात्राएं मंच पर पहुंची व मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित सूबे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

मुख्य अतिथि के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पूर्वी चंपारण सहित अन्य राज्यों के छात्रों के लिए यह अविस्मरणीय क्षण था. छात्रों ने कहा कि दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करना उनके अब तक के जीवन का सबसे हसीन पल था.

मुख्य अतिथि के द्वारा गोल्ड मेडल व डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों में अंजली सिंह, सुनिधी , श्वेता कुमारी, दिग्विजय पॉल, राहुल राजेश पाण्डेय, हेमंत वर्मन, हिमांशु रंजन, आजाद आलम, नवीन कुमार मंडल व मानवी भार्गव शामिल थे. इसके बाद शेष छात्रों को मेडल दिया गया.

आकर्षक परिधानों में सजे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर सबकी नजरें जा रही थीं। अवसर था केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का। वैसे तो कार्यक्रम दो बजे से शुरू होना था। लेकिन मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शहर के प्रबुद्ध लोगों का सुबह 11 बजे से आना शुरू हो गया था।

इस दौरान सबके आकर्षक का केंद्र विश्वविद्यालय की उपाधि प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राएं थीं। वे खास ड्रेस में खूब फब रही थीं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और उत्तरीय व छात्राओं के लिए लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी, लाल ब्लाउज और उत्तरीय निर्धारित थी। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग रंग की पगड़ी/सफा रखी गई थी। कुलपति और गणमान्य अतिथियों के लिए भगवा, डीन और परिषद सदस्यों के लिए बैंगनी, पीएच.डी. छात्रों के लिए मरून, स्नातक छात्रों के लिए मैजेंटा, और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए पीला ड्रेस था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी रहे मौजूद : वहीं स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने विश्वविद्यालय के स्थापना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सभी राजनीतिक दलों के अलावा यहां के स्थानीय लोगों का योगदान है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के ले लिए मोतिहारी का चयन करने को लेकर राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

दीक्षांत समारोह में शामिल होने मोतिहारी आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर के चरखा पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने चरखा पार्क का निरीक्षण किया. उसके बाद उपराष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल गांधी प्रेक्षागृह पहुंचे और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया. उसके बाद कुलपति संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पाइप बैंड बाजा के धुन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रेक्षागृह में प्रवेश किए. कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राएं ड्रेस कोड के अनुसार वस्त्र धारण किए हुए थे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!