गुरुवार की शाम ढलते ढलते रघुनाथपुर में आगलगी की दूसरी बड़ी घटना.

गुरुवार की शाम ढलते ढलते रघुनाथपुर में आगलगी की दूसरी बड़ी घटना.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नवादा गांव के बनकट मनचक में मछली पकाने के दरम्यान आग ने लिया विकराल रूप.आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

आगलगी के घण्टो बाद आंदर से पहुची दमकल की गाड़ी

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के लिए गुरुवार का दिन आगलगी के लिए याद किया जाएगा.दोपहर को पिपरा चंवर में आगलगी से करीब बीस बीघा गेंहू जलकर राख हो गया तो वही शाम ढलते ढलते नरहन पंचायत के नवादा गांव के बनकट मनचक में आगलगी की दूसरी भीषण घटना से सभी सहमे/डरे हुए है।
सूत्र बताते है कि मछली पकाते समय नवादा के बनकट मनचक गांव में आगलगी से करीब आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घर एवं घर मे रखे लाखो रुपयों के सारे सामान जलकर राख हो गए।आग लगने से प्रभावित लोगों की सूची इस प्रकार है-अच्छेलाल भर,मोतीचंद भर,जवाहर भर,कृष्णा भर,रामकृपाल भर,उर्मिला भर व रामजी भर का नाम शामिल है।आगलगी की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए नरहन पंचायत

के मुखिया पद के भावी उम्मीदवार फिरोज खान सभी पीड़ित परिवारों के प्रति हमदर्दी जताते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कही।
आगलगी के घण्टो बाद जब स्थानीय लोगो द्वारा आग पर काबू पा लिया जा रहा है तब टुनटुन- टुनटुन घण्टी बजाते दमकल की गाड़ी पहुचती है.मालूम हो कि जिले के एकमात्र रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखण्ड में एक भी दमकल की गाड़ी नही है.पड़ोसी ब्लॉक आंदर से गाड़ी को आने में समय लगता है.सूत्र ने बताया कि रघुनाथपुर वाले दमकल की गाड़ी में मात्र छह हजार रुपये मूल्य की बैट्री नही होने की वजह से गाड़ी को वापस भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

मारुति वैन ने साइकिल सवार को मारा धक्का, गंभीर रूप से घायल पीएमसीएच पटना रेफर

दिल्ली में पत्नी और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान

गश्ती गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

किशोरी के साथ दुष्‍कर्म का लिया शर्मनाक बदला 

Leave a Reply

error: Content is protected !!