Breaking

*वाराणसी में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना*

*वाराणसी में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / अर्दली बाजार स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन समानता, पुरानी पेंशन बहाली और सेवा शर्तें लागू करने की मांग को लेकर पूर्व शिक्षक विधायक एवं प्रदेशीय मंत्री डॉ प्रमोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन जो शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है, उसको सरकार ने छीन कर शिक्षक एवं कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है। डॉ प्रमोद मिश्र ने वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन समानता एवं सेवा शर्तें लागू करने व महंगाई भत्ते की जो कटौती सरकार द्वारा की गई है, उसका तत्काल शासनादेश निर्गत करने की मांग किए जाने की बात कही। शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक विनोद शंकर पांडेय ने शिक्षकों के स्थानांतरण की नीति का सरलीकरण करते हुए उसमें आवश्यक संशोधन और शिक्षक अपनी सुविधा के अनुरूप अन्य स्थान पर स्थानांतरण करवा सके, कंप्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षक को पूर्ण करने की मांग अब तक विनियमितीकरण से वंचित शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को विनियमित करने की मांग की है। धरने में मुख्य रूप से डॉ विनोद कुमार पाठक, डॉ राजेश राय, डॉ गोविंद नारायण सिंह, सुभाष चंद गोस्वामी, विद्यासागर राय, जय शंकर दुबे, अखिलेश पांडेय, अमरेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!