ट्रॉली बैग खोलते ही होश उड़े; पैर-हाथ समेटकर अंदर रखी गई थी एक शख्स की लाश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में रोड हाइवे के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़े एक ट्रॉली बैग में लाश मिली है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में आते-जाते राहगीरों की नजर जब उस ट्रॉली बैग पर पड़ी तो पहले लोगों ने समझा कि किसी का सामान चोर छोड़कर चले गए हैं। धीरे-धीरे आसपास के लोग वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी। फिर लोगों ने बैग को खोला तो दंग रह गए। ट्रॉली बैग में लाश थी। हड़कंप मच गया। भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, 60 साल के शख्स की लाश बरामद हुई। बाद में मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधव पुर निवासी राम पुकार के पुत्र हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई। किसी ने हरे कृष्ण तिवारी की हत्या कर लाश को इस तरह छोड़ दिया। परिजनों ने की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि हरे कृष्ण तिवारी की हत्या किसने और क्यों की, यह समझ में नहीं आ रहा। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। फिर से भी किसने ऐसा किया पुलिस इसकी जांच करे। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे। मृतक के पुत्र मिथिलेश तिवारी ने बताया के रविवार को दो लोग बाइक से आए थे। उन्होंने मेरे पिता को 10 हजार रुपये दिए और बाइक से ही लेकर चले गए। सोमवार सुबह खबर मिली कि सड़क किनारे मेरे पिता की लाश मिली है। वह जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे।
लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है
महाराजगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की आशंका दिख रही है। मृतक जमीन का कारोबार करता था, जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर के काफी लोगों से विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सीवान में ही यूपी बिहार के बॉर्डर के पास गुठनी थाना क्षेत्र में सोयी अवस्था में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक गुठनी थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी बोका राजभर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े
गले में सोने की चेन यानी जान पर आफत, चेन स्नेचर्स से परेशान मुजफ्फरपुर के लोग
राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को फलाहार वितरण किया गया