भलुआड़ा महावीरी मेला के साथ क्षेत्र में शुरु हुआ मेलों का सिलसिला
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआड़ा में लगने वाला महावीरी मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। साथ ही, बड़हरिया प्रखंड में इस मेला से महावीरी मेले की शुरुआत हो गयी। विदित हो कि यह बड़हरिया प्रखंड का पहला है,जो सावन नागपंचमी को लगता है। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर एक माह तक महावीरी मेले का आयोजन होते रहता है।
इस महावीरी मेले को लेकर भलुआड़ा और आलमपुर गावों के विभिन्न टोलों से भव्य अखाड़े निकाले गये। जिसमें विभिन्न अखाड़ों में शामिल पारंपरिक हथियारों-लाठी,भाला, तलवार, फरसा आदि से युवाओं ने तरह-तरह के करतब दिखाये। अखाड़े रामभक्त हनुमान की मूर्ति के साथ भलुआड़ा नहर तक पहुंचे, जहां मेले का समापन हो गया। सभी अखाड़ा जुलूस में आगे-आगे हाथी-घोड़े चल रहे थे तो पीछे से युवा करतब दिखाते चल रहे थे।
वहीं इस मौके पर निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। वहीं आलमपुर मस्जिद के समीप सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर काफी पुलिसिया बंदोबश्त किया गया था। शांतिपूर्ण वातवारण कायम करने के लिए प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा। मौके पर सीओ सरफराज अहमद, बीएसओ अजय कुमार, उमेश प्रसाद गोड़, सुनील कुमार,अभयप्रताप सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पटना में वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार
बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला
गोरख सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजनंदनी आयी प्रथम
जनसंवाद कार्यक्रम में जुट रही लोगों की भीड़ से उत्साहित हैं डॉ अशरफ अली
सिधवलिया की खबरें : पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया
सिधवलिया की खबरें : पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रखंड कार्यालय परिसर में विशालकाय वट वृक्ष गिरा
मढ़ौरा में एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल
PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया