कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए चक्कर लगा रही है सेविका और सहायिका
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर सारण (बिहार )
पानापुर(सारण)प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बदहाल है।आलम ये है कि गत माह में कोरोना जैसी भयानक बीमारी का टीका लिए सेविकाओं एवं सहायिकाओं को दूसरा डोज लेने के लिए रोज रोज स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा कभी सर्वर डाउन तो कभी नेट प्रॉब्लम का बहाना बना कर टरकाया जा रहा है।कोंध पंचायत की आंगनबाड़ी सहायिका सरोज देवी ने बताया कि गत 6 फरवरी को मैंने कोरोना का पहला टीका लगवाया था जिसका मैसेज मेरे द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर 9430011381 पर आया था।लगातार दूसरे दिन शनिवार को जब मैं दूसरा डोज लेने पहुँची तो पहले तो सर्वर डाउन का बहाना बनाया गया जबकि मेरे इसी नंबर पर किसी सुग्गा देवी को कोरोना टीके लगाने का मैसेज आया है।इस मामले में जब पीएचसी प्रभारी जे ए गोस्वामी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक ही मोबाइल नंबर कर कई लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिससे मैसेज चला गया है।अब सवाल उठता है कि अगर इसी नंबर पर सुग्गा देवी का भी रजिस्ट्रेशन हुआ है तो फिर पहला डोज लेने का मैसेज क्यो नही आया।लगातार दो दिनों से बैरंग वापस लौट रही सेविकाएं एवं सहायिकाएं पीएचसी की कार्यशैली पर सवालियां प्रश्न खड़े कर रही हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल
जलालपुर के उजियरदास के टोला में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया
Maharajganj: रूट केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित रूट केयर पाठशाला का हुआ उद्घाटन
बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई