रघुनाथपुर के फुलवरिया वार्ड 10 की सेविका चयनमुक्त

रघुनाथपुर के फुलवरिया वार्ड 10 की सेविका चयनमुक्त

 

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी   ने फुलवरिया पंचायत के वार्ड 10 की सेविका प्रियांका कुमारी को चयनमुक्त कर दिया है। मेधा सूची में दूसरे स्थान पर रहीं रजनी बाबा ने उनके चयन को डीपीओ आईसीडीएस ने न्यायालय में चुनौती दी थीं। करीब 3 साल तक चली सुनवाई के बाद सेविका प्रियांका कुमारी को चयन मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, इस पद के लिए अपना दावा करने वाली आवेदिका रजनी बाला को भी इस पद के लिए योग्य नहीं माना गया है। चुकी आवेदिका के ससुर चन्द्रशेखर राम चयन प्रक्रिया के दौरान रेलवे में कार्यरत थे। जबकि सेविका प्रियांका कुमारी के पति कार्तिक देव पासी का मानदेय आवेदन भरे जाने दौरान 8 हजार था और चयन के समय में 12 हजार हो गया था। इसी को आधार बनाकर आवेदिका रजनी बाला ने सेविका प्रियांका कुमारी के चयन को चुनौती थी। इसी आधार पर प्रियांका कुमारी को डीपीओ ने चयन मुक्त भी किया है। साथ ही सीडीपीओ रघुनाथपुर को मार्गदर्शिका 2019 के आलोक में वार्ड 10 में चयन की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी करने का निर्देश दिया है। इधर सेविका प्रियांका कुमारी ने डीपीओ के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े

सीवान:रघुनाथपुर, सिसवन व हसनपुरा प्रखण्ड के लोग बिजली से सम्बंधित शिकायत इस नम्बर पर करें

अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली सड़क का बिधायक ने किया शिलान्यास।

मशरक में मांग के बाद भी भाजपा सांसद नही बनवा सके ट्रामा सेंटर, सड़क दुघर्टना में अधिकांश होते हैं मौत के शिकार.

अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली सड़क का बिधायक ने किया शिलान्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!