मोटरसाइकिल सहित युवक को अगवा कर यूपी के तरफ ले जा रहे अपराधियों पर चरवाहा पड़े भारी
अपहृत युवक को बचाते हुए एक अपराधी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही हैं.तीन अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल सहित एक युवक को मारपीट कर घायल करते हुए अगवा कर हरपुर दियर के रास्ते से यूपी ले जाने के मंसूबे पर पानी फिर गया और अपहृत युवक को सकुशल बचाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिए जाने की खबर आ रही हैं।
घटना के सन्दर्भ में रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गोंहरिया गांव निवासी उमाशंकर राम का 20 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय राम गांव की किसी महिला को रघुनाथपुर बाजार छोड़ने मोटरसाइकिल से सोमवार की शाम को आया.तबतक अस्पताल रोड की तरफ तीन अपराधियो ने मिलकर मृत्युंजय को मोटरसाइकिल सहित बंधक बनाकर दूसरे मोटरसाइकिल पर बिठाकर मारते पीटते हरपुर दियर होते हुए यूपी ले जाने की फिराक में थे लेकिन दियर में जब मवेशी चरा रहे चरवाहों की नजर इन सबो पर पड़ी और अपहृत युवक के रोने चिल्लाने की आवाज पर इनको रोका गया तो दो अपराधी भागने में सफल रहे लेकिन एक अपराधी चरवाहों की पकड़ में आ गया.इस सारी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपहृत युवक व पकड़ में आए अपराधी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पकड़ में आए अपराधी की पहचान मुरारपट्टी गांव निवासी सोनू महतो के रूप में की गई हैं.खबर लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा तीन अपराधियो के खिलाफ थाने को लिखित शिकायत दे दी गई थी। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह ने बताया कि एक कि गिरफ्तारी हुई है जिससे पूछताछ कर मामले की पड़ताल की जा रही हैं।
यह भी पढ़े
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड.
तब्लीगी जमात क्या है,कैसे यह पूरी दुनिया में फैला?
मशरक की खबरें ः गंगौली में पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आतंकियों ने क्यों चुना था संसद पर हमले के लिए 13 दिसंबर का दिन.