कोलकाता से चला जहाज पटना आया, 13 जनवरी को बनारस से पीएम मोदी करेंगे रवाना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण 40 सीट वाला क्रूज जहाज कोलकाता से 32विदेशी सैलानियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुआ है. गंगा विलास नामक यह जहाज बीते 23 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ था. प्राधिकरण के उप निदेशक केके रजक ने बताया कि आज मंगलवार को यह जहाज यहां पहुंच जायेगा. यहां सैलानियों को ऐतिहासिक एवंधार्मिक महत्व वाले स्थल पर घुमाया जायेगा. इसके बाद वाराणसी के लिए अगले दिन रवाना होगा.
उप निदेशक ने बताया कि 13 जनवरी से पहले यह जहाज बक्सर, गाजीपुर,सारनाथ होते हुए वाराणसी पहुंचेगा..वाराणसी से जहाज राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एकमें गंगा के रास्ते बक्सर, रामनगर, गाजीपुर से होते हुए पटना के रास्ते चल कर कोलकाता स्थित सुंदरवन डेल्टा से होकर बांग्लादेश के सुंदरवन डेल्टा में प्रवेशकरेगा.
इसके बाद 15 दिन तक बांग्लादेश की जल सीमा में यात्रा करने के बाद गंगाविलास राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या दो के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश करेगा. यहां सेगंगा विलास असम के डिब्रूगढ़ बोगीबील बंदरगाह के लिए रवाना होगा उपिनदेशक ने बतायाकि जहाज वैशाली के समीप चेचर पहुंच गया है..
.प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत नेबताया कि भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण और कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड के बीच एमओयू के बीच हुए समझौता के तहत यह जहाज सैलानियों को लेकर चलाया जा रहा है. 80 पर्यटकों को लेकर जहाज 13 जनवरी को वराणसी से चलेगी. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी काशी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे. यह सफर सैलानियों के लिए लगभग3200 किमी मीटर होगा. मुख्य अभियंता के अनुसार काशी से डिब्रूगढ़ की यात्रा के दौरान ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाले राष्ट्रीय उद्यान, सुंदरवन डेल्टा, काजीरंगा नेशनल पार्क समेत पचास से अधिक जगहों पर रुक कर यात्रियों को सैर कराया जाएगा.
यह भी पढ़े
मोतिहारी के डीएम के खिलाफ पटना हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट
विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी-PM मोदी
चुनाव एवं जनगणना राष्ट्रीय कार्य है इसे सफल कराना हमलोगों का कर्त्तव्य है : कुमारी अंजू
खाद की कालाबाजारी के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
सावित्री बाई फुले बिद्या की देवी है जिनके प्रयास से देश के बहुसंख्यको में शिक्षा की क्रांति आई