मोतिहारी के शिवालयों में शिवभक्तों का लगा रहा तांता , हर हर महादेव के नारों से गूँजा शहर ।
श्री नारद मीडिया/ प्रतीक कुमार सिंह/ मोतिहारी, बिहार!
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के साथ-साथ मोतिहारी शहर के शिवालयों में भारी भीड़ देखी गई । वही शिव भक्तों में इसको कोरोना महामारी के बीच भी काफी जोश देखा गया । हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुषों, व बच्चों ने शिवालयों में जाकर महादेव को जल अर्पण किया एवं पूजा अर्चना की । महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों की भव्य सजावट भी की गई एवं रात्रि में जागरण के भी जगह-जगह व्यवस्था की गई है । रिपोर्टर सिद्धान्त गुप्ता ने बताया महाशिवरात्रि के अवसर पर कई गली मोहल्लों में जगह-जगह अष्टयाम एवं भजन कीर्तन गाते हुए भक्तों को देखा गया है । आज के दिन लोग सारे कामों को छोड़कर महादेव के नाम पर उपासना में डूबे हैं । जिले के प्राचीन अरेराज शिव मंदिर , वहीं शहर के पंच मंदिर , द्वार देवी अस्थान , देवराहा बाबा, चौक कोल्हवारवा चौक ,अवधेश चौक ,जानपुल , मीना बाजार में काफी भीड़ देखने को मिला ।
वही सिद्धांत गुप्ता के साथ काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर से निश्वार्थ फाउंडेशन के संस्थापक केशव कृष्णा ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर में भी काफी भीड़भाड़ के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया वहां नेपाल के साथ-साथ भारत के खासकर बिहार के कई पर्यटकों ने भी वहां जल अर्पण किए हैं । महाशिवरात्रि के अवसर पर काठमांडू के पशुपतिनाथ का भव्य नजारा देखा जा रहा है । वहां भी मन्दिर की सजावट की गई है । वही केशव कृष्णा ने बताया कि निश्वार्थ फाउंडेशन के द्वारा लगातार साफ सफाई भी की जा रही है । और स्वच्छता अभियान में स्वयं केशव योगदान दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि