*वाराणसी में सीवर की समस्या से मैदागिन के दुकानदार परेशान, नहीं सुन रहा विभाग*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / मैदागिन क्षेत्र में लगातार लग रहे सीवर के पानी से स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने सम्बंधित विभाग में शिकायत की तो वहां से अधिकारी आये पर सिर्फ देख के चले गए। कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया जबकि पिछले डेढ़ महीने से यह समस्या बदस्तूर जारी है। इस वजह से दुकानदारों की दुकान पर कस्टमर नहीं चढ़ रहे हैं।
इस सम्बन्ध में दुकानदार शालू सेठ ने बताया कि उनकी चप्पल की दुकान है। पिछले डेढ़ महीने से इस नरक में बैठकर दुकानदारी करनी पड़ रही है। दुकान पर कोरोना की वजह से वैसे ही ग्राहक कम थे अब सीवर में डूबकर कौन दुकान पर चढ़ेगा। शालू सेठ ने बताया कि हमने ज़िम्मेदारों को इस बाबत सूचना दी तो नगर निगम के कर्मी आये और सीवर को साफ़ किया और पानी सीवर में चला गया।
शालू ने बताया कि दुसरे दिन सुबह जब दुकान खोलने आये तो वैसे ही सीवर का पानी बजबजा रहा था। यह समस्या आज भी बनी हुई है। शहर में डेंगू और डायरिया का प्रकोप है ऐसे में हम दुकानदारों की सुनने वाला कोई नहीं है।
वहीं दुकानदार श्याम लाल जायसवाल ने कहा कि नगर निगम और जलकल के अनुसार यहां की सीवर लाइन बैठ गयी है। खोदाई करके जब नयी सीवर लाइन डाली जायेगी तब यह समस्या खत्म होगी। आखिर कब इस और ध्यान जाएगा प्रशासन का कि हमें समस्या से निजात मिलेगी।