गरीबों का राशन दिनदहाड़े लूट रहे है जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यानी डीलर
.प्रति यूनिट एक किलो कम देने का वीडियो हुआ वायरल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश की मोदी सरकार ने जब से देश से भ्र्ष्टाचार मिटाने की बात पर जोर देना शुरू किया है तब से देश मे भ्र्ष्टाचार बढ़ते ही जा रहा है. लुटेरे गरीब जनता के मुंह से दीन दीहाडे निवाला छिनने से भी नही कतरा रहे है।
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में गरीबोंं को मिलने वाले राशन की दिनदहाड़े जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यानी डीलर लूट रहे है.
सरकार प्रति यूनिट पांच किलो अनाज देती है लेकिन डीलर प्रति यूनिट एक किलो कम करके चार किलो देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर रघुनाथपुर निवासी अविनाश पाण्डेय के आईडी से डाला गया है.
जिसमें एक लड़के द्वारा 4 किलो ही अनाज/राशन देने की बात कह रहा है जबकि वीडियो बनाने वाला 5 किलो राशन की मांग कर रहा है।
सभी पाठकों से श्रीनारद मीडिया यह अनुरोध करता है कि सरकार से मिलने वाले अपने हक को लूटने नही दे.लूट का पुरजोर विरोध करे,जिम्मेदार अधिकारियों से लिखित शिकायत करें, ऑन लाइन कम्प्लेन करें, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने सहित अन्य माध्यमों से लूट का विरोध कर अपनी जिम्मेदारी निभावे।
यह भी पढ़े
छपरा गड़खा के मनरेगा पीओ को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख
वार्ड सदस्यों ने दी सामुहिक इस्तीफे की धमकी
बाइक से ठोकर लगने से बच्चीकी हो गई मौत