सीवान के छपरा रोड स्थित एमपी बिरला के सीएनएफ कार्यालय सहित  तीन दुकानों का शटर तोड चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोरों का चेहरा, देखे वीडियों 

सीवान के छपरा रोड स्थित एमपी बिरला के सीएनएफ कार्यालय सहित  तीन दुकानों का शटर तोड चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोरों का चेहरा, देखे वीडियों

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सराय ओपी क्षेत्र चोरो का सेफ जोन बना

 

सराय ओपी में एक साल बाद भी दर्ज नहीं होता है चोरी की प्राथमिकी

चोरी की घटना से व्‍यवसायियों में भय

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला मुख्‍यालय स्थित सराय ओपी क्षेत्र के छपरा रोड चोरों का सेफ जोन बना हुआ है। आये दिन दुकानों का ताला टूटता है लेकिन चोरों पर कार्रवाई कुछ भी नहीं होता है । हद तो तब हो गयी कि 30 जून 2020 को एक दुकान में चोरी होने के बाद आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ। लेकिन उस दुकान में दुबारा चोरी जरुर हो गई।

बताते चले कि छपरा रोड स्थित भवानी फर्निचर के पास एमपी बीरला सीमेंट के सीएनएफ कार्यालय सहित दो अन्‍य दुकानों में चोरों ने शटर तोड कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गुरूवार की रात्रि दो बजे के आस पास चार की संख्‍या में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। दुकानदारों की इसकी जानकारी सुबह होने पर आस पास के लोगों ने शटर उठा देखा तो दुकानदारों को सूचना दिया। एमपी बिरला के सीएनएफ कार्यालय में जग लगा कर शटर चोरों ने तोडा है। इसके पूर्व चोरों ने सीसीटीवी कैमरा

 

को उपर उठा लिया ताकि वे उसके जद में नहीं आ सके। एक-एक करके तीनों दुकानों का शटर तोडा। इनमें एक दुकान टाटा मोटर्स का और एक प्‍लाई का दुकान बताया जाता है। इस घटना की सूचना दुकानदारों द्वारा सराय ओपी पुलिस को देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है। बताते चले कि एमपी बिरला सीएनएफ कार्यालय में नौ माह पूर्व चोरी हुई थी लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई जिससे दुकानदारों में भय व्‍याप्‍त है। अब देखना है कि पुलिस कार्रवाई करती है या नौ माह बाद तीसरी घटना को निमंत्रण देती है।

 

यह भी पढ़े

आर्थिक अपराध करने वालों पर मृत्यु दंड का प्रावधान हो लोकसभा में इसकी मांग करूँगा – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

गौरवशाली कार्य: ई० संजय विनायक जोशी के जन्मदिवस राजपुर निवासी ब्रजेश दुबे चला रहे है  वृक्षारोपण अभियान 

सिधवलिया की खबरें : एनएच 27 के गोपालपुर गांव के पास एक कंटेनर अचानक धू धू करके जलने लगा

गढ़वा में रेप पीड़िता किशोरी ने दी जान.

महिला ने लगाया छेड़खानी का झूठा आरोप तो फंदे पर लटका युवक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!