पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बिनोद कुमार सिंह को चुनाव में पत्नी के हाथों हराने वाला व शराब माफिया अंकुल यादव को SIT की टीम ने नाटकीय अंदाज में किया गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन के खिलाफ थाना का घेराव करने माले के साथ प्रदर्शन करने आया था अंकुल यादव
आठ कांडों का आरोपी है अंकुल.तत्कालीन थानाध्यक्ष पर गोली चलाने के बाद सुर्खियों में आया था अंकुल यादव
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख बिनोद कुमार सिंह को बीते पंचायत चुनाव में पत्नी बेबी देवी के हाथों पंचायत समिति सदस्य पद से हराने वाला व शराब माफिया से प्रसिद्ध हरनाथपुर गांव निवासी अंकुल यादव को SIT की टीम द्वारा नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिए जाने की चर्चा जोरों पर है.
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार के दिन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भाकपा माले द्वारा थाने का घेराव करने में अंकुल शामिल हुआ था.जो बाद में विरोध प्रदर्शन एक सभा मे बदल गया.सभा खत्म होने के बाद अंकुल अपने समर्थकों के साथ घर/हरनाथपुर जा रहा था तभी टोह में बैठी SIT की टीम ने मुरारपट्टी से गिरफ्तार कर अपने साथ सीवान लेती गई।
केवल रघुनाथपुर थाने में आठ कांडों का आरोपी हैं अंकुल यादव.तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला पर गोली चलाने के बाद सुर्खियों में आया था अंकुल यादव का नाम.करीब पांच महीने पहले पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में सरेंडर करने हेतु अंकुल यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था।
यह भी पढ़े
इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मशरक में 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
रघुनाथपुर पुलिस पर मुंह देखी कारवाई करने सहित अन्य दस मांगो के समर्थन में माले ने किया थाने का घेराव
Raghunathpur:बारात से लौट रही कार स्कूटी से टकराई,सात घायल, दो गम्भीर हुए रेफर