मशरक में चुल्हे से निकली चिंगारी ने लिया विकराल रूप, लाखों की संपत्ति जलकर राख

मशरक में चुल्हे से निकली चिंगारी ने लिया विकराल रूप, लाखों की संपत्ति जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के दुरगौली नहर के पास रविवार को खाना बनाने के दौरान निकली चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूसनुमा करकट का मकान और किराने की दुकान में आग लग गई आग ने किराने दुकान का सामान समेत सभी गृहपयोगी सामान,गहना,टीवी, सिलाई मशीन, आलमीरा, कपड़ा, पलंग बिछावन,नगदी,अनाज सभी सामान जल कर राख हो गए।

 

अग्नि कांड पीड़ित दुरगौली गाँव निवासी स्व अम्बिका पाण्डेय के 70 वर्षिय पुत्र पारस पाण्डेय है। मौके पर अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था कि उसी दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने रद्दी कपड़े में पकड़ लिया जिससे फूस की टाटी में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के ग्रामीण पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।

आग ने पीड़ित परिवार की जीवन भर की गाढ़ी कमाई जलाकर राख होने की वजह से बार बार बेहोश हो जा रहे है,जिनको स्थानीय ग्रामीण समझाने बुझाने में लगे रहे। मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास में लगे सभी फलदार वृक्ष जल गए वही मकान जलकर राख हो गया है।

वही मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि आग पर काबू गांव वालों की एकजुटता से पायी गयी।

यह भी पढ़े

शराब मामले में फरार आरोपी लखन यादव के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

चांद कुदरिया गांव में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट, एक दर्जन घायल

मछली पालन किये गये तालाब में खातेदारों ने डाला जहर हजारों की संख्या में मरी मछलियां – छेदी पाल

डिग्री और स्किल में संतुलन से ही संवरेगा कैरियर!

सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम महापर्व मनाया जाएगा आज

हथौजी में मिले पालकालीन मूर्ति की स्‍थापना के लिए मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन  

Leave a Reply

error: Content is protected !!