विधानसभा अध्यक्ष ने बढ़ेया यज्ञ मंडप में टेका मत्था
श्रीनारद मीडिया‚ चमन श्रीवास्तव‚ सीवान (बिहार)
सीवान जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने यज्ञस्थल पहुंच कर काली मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ मंडप में माथा टेककर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व सुख- समृद्धि की कामना की। मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति की आत्मा व वैदिक धर्म का सार है। समय-समय पर यज्ञ कराना हमारी परंपरा रहा है। जिसका निर्वहन करना हमारा धार्मिक व नैतिक अधिकार है।
यज्ञ करने से पर्यावरण के साथ-साथ मन की भी शुद्धि होती है। इससे नकारात्मक ऊर्जा तो नष्ट होती ही है। साथ ही व्यक्ति की आंतरिक, वैचारिक व मानसिक प्रदूषण भी नष्ट होता है। उन्होंने बताया कि यज्ञ आपसी सामंजस्य, सहयोग, समर्पण व आपसी भाईचारा बनाए रखने का अमोघ मंत्र है। उन्होंने आम लोगों से पूरी श्रद्धा के साथ यज्ञ में आकर कथा का अमृतपान करने की अपील की। साथ ही यज्ञ समिति के तमाम सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी।
इस मौके पर यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, मुख्य यजमान अरुण ओझा सहित सभी सपत्नीक यजमान पुष्पेंद्र ओझा, धनंजय ओझा, केशव पांडेय, राजू ओझा, पूजा कमिटी के सचिव कमलेश्वर ओझा, उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव विश्वनाथ यादव, कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष शनि ओझा, टुनटुन ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, वकील पाण्डेय, अशोक साह, ओमप्रकाश ठाकुर, बादशाह पाण्डेय, पशुपति पाण्डेय, विजेंद्र
ओझा, रंजन ओझा, शशि पांडेय, देव कुमार साह, सत्येंद्र पाण्डेय, परमानंद शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव, अरुण ओझा, शंकर यादव, टुना यादव, ओमप्रकाश भास्कर, मिंटू पाण्डेय, उपेंद्र यादव, पुष्पेंद्र ओझा, हरेराम पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, दिगम्बर कुमार, प्रियांशु ओझा, विनोद ओझा, विवेक श्रीवास्तव, नन्हे ओझा, नितेश ओझा, मनोज यादव, छोटू श्रीवास्तव, पिंटू यादव, छोटू यादव, अरविंद यादव, राहुल श्रीवास्तव समेत हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पोषण पखवाड़ा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजित: