जो विशेष अधिकार महिलाओं को मिले हैं, उनका न हो दुरुपयोग : संजय भुटानी
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
हांसी : महिलाएं आज सशक्त हो गई हैं इसमें कोई दोराय नहीं। महिलाएं सशक्त हों, यह अच्छी बात है लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना है कि जो विशेष अधिकार महिलाओं को मिले हैं, उनका दुरुपयोग न हो। यह बात श्रीमती सत्या – श्री चरणजीत भुटानी स्मृति संघ के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने आज द ई 5 महिला महाविद्यालय गढ़ी – हांसी में महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।
इस मौके पर संजय भुटानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी युवा ऊर्जा के साथ अभिभावकों के अनुभव का इस्तेमाल करें तो जीवन में हर क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ही काम करते हैं और बच्चों को भी चाहिए कि वे अपने जीवन के हर निर्णय में अपने अभिभावकों को अवश्य शामिल करें। भुटानी ने कहा कि हम सभी एक ही परमपिता की संतान हैं और लड़का व लड़की में बगैर भेदभाव किए जीवन पथ पर आगे बढ़ें।
उन्होंने छात्राओं को कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि लड़के ही गलत होते हैं। इस तरह की धारणाएं कभी भी अपने मन में न पालें, इससे समाज में असमानता व असंतुलन पैदा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमने अपने जीवन में ढेर सारी औपचारिकताएं पाल ली हैं, जिससे हम जीवन में असहज होते जा रहे हैं और इसी के चलते विभिन्न तरह की समस्याएं हमारे आगे आ रही हैं। भुटानी ने कहा कि हम अपने जीवन में हर वक्त सहज़ भाव से रहें तो ढेर सारी समस्याएं अपने आप ही खत्म हो जाएंगी।
इस मौके पर वॉग अकादमी की संचालिका सिमरन ऐलावादी ने छात्राओं को मेकअप का लाइव डेमोंसट्रेशन दिया और उन्होंने मेकअप के विभिन्न आसान तरीकों को बताया। उन्होंने बताया कि मेकअप के लिए हर वक्त ब्यूटीशियन के पास भी जाने की जरूरत नहीं है, कई ऐसे आसान तरीके हैं जिससे हम घर बैठे ही सुंदर बन सकते हैं।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम प्रताप ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए छात्राओं से कहा कि बताई गई बातों पर अमल करें ताकि आपका जीवन उज्जवल हो। इस अवसर पर मिस मोनिका ने मंच संचालन किया व महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं मौजूद थीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय भुटानी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते हुए प्राचार्य डॉ. राम प्रताप एवं प्राध्यापिकाएं।
यह भी पढ़े
संस्कृति हमारी भावनाओं एवं पहचान का आधार है- प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव।
सरकार ने CAA को लेकर दिया नया अपडेट,क्यों?
नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर,जमकर हुआ बवाल
सिधवलिया की खबरें : प्राइवेट क्लीनिक चला रहे एक डॉक्टर और कंपाउंडर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज