जयप्रकाश नारायण के सपनों को राज्य सरकार ने साकार किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जयप्रकाश नारायण के सपनों को राज्य सरकार ने साकार किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*ग्रामीणों के मांग पर लाला टोला में एक किलो मीटर पीपा पुल का निर्माण होगा

*जयप्रकाश नारायण के अदमकद प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया

*सिताबदियारा में जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया

*अभिबंचित जेपी सेनानियों को अबिलम्ब मिलेगा पेंशन

श्रीनारद मीडिया, मनोज कुमार तिवारी, छपरा (सारण)


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा पहुंच कर जयप्रकाश नारायण के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।माल्यार्पण के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास किया है और आगे भी किया जायेगा।अपने यात्रा के क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कर स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने उस स्वास्थ्य उप केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया।वही उपस्थित मंत्री एवं अधिकारियों को कई आवश्यक कार्यो के निष्पादन का आदेश दिया।

# लाला टोला में एक पीपा पुल की ग्रामीणों के मांग को जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया

सिताबदयारा जयप्रकाश नगर लाला टोला के ग्रामीणों के मांग पर जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रिविलगंज गोदना मंदिर और सिताबदयारा जयप्रकाश नगर लाला टोला के बिच एक किलो मीटर लम्बी पुल निर्माण करने का प्रस्ताव रखा जिसपर तुरंत मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए गोदना मंदिर लाला टोला के बिच पीपा पुल बनाने का आदेश दिए साथ ही साथा पुल निर्माण के लिए डी पी आर तैयार करने का भी आदेश दिए। इस पुल का निर्माण हो जाने से जयप्रकाश लाला टोला की दुरी जिला मुख्यालय से चालिस किलो मीटर से घट कर पंद्रह किलो मीटर हो जायेगी।साथ ही सिताबदयारा एवं प्रभुनाथ नगर को उत्तर प्रदेश से मिलने वाली बिजली को बिहार से ही संचालित होगी।

# जेपी आंदोलन में शामिल सेनानियों जो पेंशन से अभिबंचितो है को मिलेगा पेंशन

जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में लाला टोला के भूमिगत साथियों को पेंसन देने की मांग की गई। जिसे मुख्यमंत्री ने ऐसे सेनानियों को अबिलम्ब सूची तैयार कर पेंशन देने का आदेश दिए।

# मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वालो में मुख्य रूप से

विधान पार्षद डॉo विरेंदर नारयण यादव,
पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक धूमल सिंह, पूर्व विधान पार्षद सलीम प्रवेज,जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल,दिनेश सिंह,आनन्द किशोर सिंह, जयप्रकाश यादव,महेश सिंह,सुरेश कुमार सिंह,माहेश्वर चौधरी, अरशद परवेज मुन्नी,सत्यप्रकाश यादव,ओमप्रकाश शर्मा,चंद्रभूषण पंडित,ब्रजेश सिंह,बाल्मीकि पाठक, मनोज सिंह,सीपी सिंह,लियाकत अली कुसुम देवी, कुसुम रानी, मनोज सिंह, राकेश भारती,सम्भु मांझी,इत्यादि सम्मलित थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!