थानाध्यक्ष ने भटक कर मशरक आयी विवाहिता महिला को परिजनों से मिलाया.

थानाध्यक्ष ने भटक कर मशरक आयी विवाहिता महिला को परिजनों से मिलाया.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरक,सारण

मशरक (सारण) खाकी वर्दी को देखकर लोग अपराधियों को धर दबोचने या उसके कारनामों पर रोक लगाना ही मुख्य उद्देश्य समझते हैं लेकिन जब पुलिस की वर्दी इन कारनामों के अलावे सामाजिक सरोकार से जुड़ती है तो निश्चित उनकी प्रशंसा होना लाजमी साबित होता है। मामला है कि मशरक थाना पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए घर से ससुराल वालों की मारपीट से भागी विवाहिता महिला को सोमवार को थाना परिसर में परिजनों को बुलाकर सौप दिया। महिला को पाकर परिजनों ने थाना पुलिस को धन्यवाद दिया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 6‌ नवम्बर की मध्य रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही गश्ती दल ने महावीर चौक के पास एक विवाहिता महिला को अपने कब्जे में लिया गया।महिला को कुछ लंफगो द्वारा रोक गलत नियत से पूछताछ की जा रही थी कि गश्ती वैन में पुलिसकर्मी को देख लंफगे फरार हो गए। और महिला को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। महिला ने कोई उत्तर नहीं दिया। महिला से उनके परिवार के बारे में पूछा गया तो भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार को जानकारी देते हुए महिला बल के जवानों की मदद से थाना परिसर में लाया गया और पूछताछ की गई तों उसने अपना पता खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बलगीहा गांव निवासी समशाद अली की पत्नी रौशन तारा के रूप में बताया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने खैरा और गरखा थाना के माध्यम से परिजनों को सुचना दी।

मौके पर विवाहिता महिला के भाई ने सोमवार को थाना पहुंच विवाहिता महिला को कागजी कार्यवाही करवाते हुए सुपुर्द कर दिया। महिला ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से जहर खिलाने की बात की जो वह घर से फरार हो गई और भटकते हुए मशरक चली आई जहा कुछ लंफगो के द्वारा उसे रोक लिया गया तब तक थाना पुलिस गश्ती दल ने आकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!