दुनिया के 35 मुल्कों में पहुंच चुकी है कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की दास्तां.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नब्बे के दौर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मो-सितम और सामूहिक पलायन की दहलाने वाली दास्तां द कश्मीर फाइल्स देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना असर दिखा रही है। द कश्मीर फाइल्स ने जिस तरह अपना सफर शुरू किया था, उससे किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि महज तीन हफ्तों के भीतर द कश्मीर फाइल्स दावानल की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगी।
इंसानी जज्बात को झकझोरने वाली यह फिल्म दुनिया के छोटे-छोटे देशों में भी पहुंच रह है और देखी जा रही है। हालांकि, कुछ देशों में फिल्म को इसके विषय की वजह से विरोध का सामना भी करना पड़ा, मगर जैसे-जैसे तस्वीर साफ होती गयी, द कश्मीर फाइल्स के लिए दरवाजे खुलते गये।
35 देशों में पहुंच चुकी है द कश्मीर फाइल्स
फिल्म निर्माता कम्पनी जी स्टूडियोज के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स रिलीज के तीसरे हफ्ते (25-31 मार्च) में दुनियाभर में 3250 स्क्रींस पर चल रही है, जिसमें से 2800 स्क्रींस भारत और 450 स्क्रींस विदेशों में हैं। फिल्म के कुल 6000 से ज्यादा शोज इन स्क्रींस पर तीसरे हफ्ते में चले हैं। अगर द कश्मीर फाइल्स के ग्लोबल मैप की बात करें तो फिल्म अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, फ्रांस, जर्मनी, थाइलैंड, जापान, आयरलैंड, फिनलैंड समेत दुनिया के 35 छोटे-बड़े देशों में फिलहाल चल रही है, जबकि 7 अप्रैल को यूएई में रिलीज हो रही है। साथ ही, सिंगापुर में भी इसे रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
ओवरसीज के प्रमुख देशों ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, यूके, अमेरिका और कनाडा में फिल्म भारत के साथ ही 11 मार्च को रिलीज कर दी गयी थी। अगर, बॉक्स आंकड़ों की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने लगभग 28 करोड़ जमा किये हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में 6 करोड़, यूके में लगभग 4 करोड़ और न्यूजीलैंड में 34 लाख रुपये के आस-पास बटोर चुकी है। न्यूजीलैंड में फिल्म 29 मार्च को रिलीज हुई है।
कहां-कहां आयीं मुश्किलें
द कश्मीर फाइल्स के सामने सबसे बड़ी मुश्किल यूएई में आयी, जहां फिल्म अभी तक बैन थी, मगर अब बैन हट चुका है और फिल्म यूएई में भी 7 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी। इसकी जानकारी विवेक ने सोशल मीडिया के जरिए दी। विवेक ने बताया कि फिल्म बिना किसी कट और 15+ की रेटिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। द कश्मीर फाइल्स टीम के लिए यह बड़ी जीत है, क्योंकि फिल्म पर तमाम लोगों ने इस्लामोफोबिया फैलाने के आरोप लगाये हैं। यूएई में फिल्म के रिलीज होने से कई संशयों और आशंकों पर विराम लगने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड में मुस्लिम समुदाय ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया था। हालांकि, वहां R-16 सर्टिफिकेट के साथ फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, मगर 26 मार्च को फिल्म के हार्ड हिटिंग कंटेंट को देखते हुए इसकी रेटिंग R-18 कर दी गयी थी। ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलिया के सेंसर बोर्ड ने भी R-18 और R-18+ श्रेणियों में प्रमाण पत्र दिये हैं।
द कश्मीर फाइल्स भारत में सिर्फ 650 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी, मगर फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर दूसरे हफ्ते में ही इसकी स्क्रींस की तादाद बढ़ाकर 4350 कर दी गयी थी, जिसमें से 350 स्क्रींस ओवरसीज में दी गयी थीं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर ने अहम किरदार निभाये हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है। फिल्म अपने तीन हफ्ते पूरे करने वाली है, और चौथे हफ्ते में एंट्री से पहले इसके लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आई है। इसने वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कमाई में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, अभी भी इसके सामने आरआरआर के रूप में एक बड़ी चुनौती खड़ी है, जो कि बेखौफ होकर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने घरेलू बाजर से ग्रॉस 275.33 करोड़ का कलेक्शन किया है, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशों में इसकी कमाई 27.94 करोड़ रही। जिसे अगर जोड़ दिया जाए तो इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 303.27 करोड़ रुपए का रहा। विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बच्चन पांडे और राधेश्याम जैसी फिल्मों को भी पानी पिला दिया। पर जब से राजामौली की आरआरआर रिलीज हुई है, इसकी कमाई पर खासा असर हुआ है।
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 32 वीं फिल्म बन गई है। ये फिल्म सलमान खान की ‘रेस’ 3 और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की कमाई के आगे निकल गई। रेस 3 ने 294.98 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं सूर्यवंशी ने 294.17 करोड़ कमाए थे। आरआरआर के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। फिलहाल के हालात को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि द कश्मीर फाइल्स अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को जल्द ही पीछे छोड़ देगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 308.02 करोड़ का कलेक्शन किया था।
यह साफ है कि द कश्मीर फाइल्स की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है, क्योंकि वीक डेज में कलेक्शन 3 करोड़ से नीचे चला गया है। बुधवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ और मंगलवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। यह पहली बार है जब फिल्म ने 3 करोड़ से कम की कमाई की है।
द कश्मीर फाइल्स वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस एक नजर:
भारत बॉक्स ऑफिस नेट: 231.28 करोड़
भारत बॉक्स ऑफिस ग्रॉस: 275.33 करोड़
वर्ल्ड वाइल्ड ग्रॉस: 27.94 करोड़
दुनिया भर में ग्रॉस कलेक्शन: 303.27 करोड़
- यह भी पढ़े……..
- पहले मुफ्त की घोषणाएं करो, फिर कटोरा लेकर पीएम के सामने खड़े हो जाओ–हरियाणा सीएम.
- दाने दाने को मोहताज सोने की लंका!
- मैरवा के हरिराम कालेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कुलपति ने किया उद्घाटन
- मानवता के महान शिल्पी डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रबोध को शाश्वत आधार दिया – ललितेश्वर